Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर भूकंप के तेज झटके! पाकिस्तान, दिल्ली-NCR और कश्मीर में भी हिली धरती

Delhi-NCR Earthquake: खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर भूकंप का केंद्र था। इस वजह से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत तीनों देशों में झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप आने का दावा किया गया है

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 11:35 PM
Story continues below Advertisement
अफ़गानिस्तान में हाल ही में आए भीषण भूकंप ने हजारों परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी है।

Delhi-NCR Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी धरती हिलने की खबर है। भारत की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने की खबर है। अफगनिस्तान में पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा बड़ा भूकंप है। अफगानिस्तान सरकार के बयान के अनुसार, नांगरहार और उसके आसपास के इलाकों में 160 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया है।

अफगानिस्तान में भूकंप इतना तेज था कि जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, इससे पहले आज सुबह अफगानिस्तान में फिर से 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था। बयान के अनुसार, वह भूकंप 135 किलोमीटर की गहराई पर आया।

खबरों के मुताबिक, शाम वाला पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर भूकंप का केंद्र था। इस वजह से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत तीनों देशों में झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में पहले 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। फिर कुछ देर बाद 6.2 तीव्रता का भूकंप आने का दावा किया गया। हाल ही में अफगानिस्तान में आए भूकंप के कारण 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


भारत ने मंगलवार को अफगानिस्तान में भूकंप प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 21 टन राहत सामग्री भेजी। अफगानिस्तान में हाल ही में आए भूकंप में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछला भूकंप रविवार रात स्थानीय समयानुसार आधी रात से कुछ पहले आया।

इसका केंद्र पाकिस्तान की सीमा से लगे पहाड़ी क्षेत्र में, जलालाबाद शहर के पास था। भूकंप की तीव्रता 6.0 थी, जो अपेक्षाकृत कम मानी जाती है। लेकिन इसका केंद्र सिर्फ आठ किलोमीटर की गहराई पर था, जिससे सतह पर तेज झटके महसूस किए गए और कई बाद में भी कई झटके आए।

ये भी पढे़ं- PHOTO: पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस की मरम्मत का काम शुरू, 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत ने किया था तबाह, देखें तस्वीरें

अधिकांश लोग उस समय अपने घरों में सो रहे थे, जब भूकंप ने उनके कच्चे मकानों को धराशायी कर दिया। अक्टूबर 2023 में इसी क्षेत्र में आए भूकंप में 1,500 से अधिक लोगों की जान गई थी। जबकि 2022 में भी एक और भूकंप ने 1,000 से अधिक लोगों की जान ली थी।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 04, 2025 11:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।