Pakistan Nur Khan Airbase: एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान तबाह हुए पाकिस्तानी सेना के नूर खान एयरबेस के कुछ हिस्सों पर चुपचाप मरम्मत का काम चल रहा है। 'इंडिया टुडे' को अमेरिका स्थित 'मैक्सार टेक्नोलॉजीज' से मिली ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि रावलपिंडी के पास स्थित नूर खान एयरबेस पर बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण का काम कार्य चल रहा है। यह वही बेस है जिसे भारतीय मिसाइलों ने नष्ट कर दिया था।
सैटलाइट तस्वीरों से पता चला है कि एयरबेस की मरम्मत का काम कुछ हिस्सों में हो चुका है, जबकि कुछ हिस्सों में जारी है। इस्लामाबाद से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये एयरबेस पाकिस्तानी वायुसेना का अहम ठिकाना है।
दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तान सरकार के दो VVIP जेट विमान शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के लिए चीन में लैंड हुए। एक विमान में पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सवार थे, जो लाहौर से रवाना हुए थे। दूसरे में नूर खान बेस से पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर सवार थे।
इंडिया टुडे के मुताबिक, मुनीर के जेट ने रावलपिंडी के चकलाला स्थित नूर खान एयरबेस से चीन के लिए उड़ी। मुनीर के जेट ने उड़ान भरने के लिए जिस रनवे का इस्तेमाल किया, उसके कुछ ही मीटर की दूरी पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना के हमले में तबाह हुई बेस पर पुनर्निर्माण शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, हमले से पहले की सैलेटलाइट तस्वीरों में उस बेस में "विशेष सैन्य ट्रक (specialised military trucks)" दिखाई दे रहे थे, जो हमलों के दौरान नष्ट हो गए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये वाहन कमांड और कंट्रोल सेंटर के रूप में काम कर सकते थे, जो हवाई और जमीनी एसेट्स को कम्युनिकेशन सिस्टम से जोड़ते थे।
एक एक्सपर्ट ने इंडिया टुडे को बताया, "मई 2025 में भारत के हमले में एयरबेस के एक परिसर में विशेष सैन्य ट्रकों को निशाना बनाया गया था। इसके आस-पास की स्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचा था। बाद में इन स्ट्रक्चर को संभवतः आंतरिक क्षति के कारण गिरा दिया गया था।"
'इंडिया टुडे' को अमेरिकी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज (Maxar Technologies) से मिली नई तस्वीरें दिखाती हैं कि हमले के लगभग चार महीने बाद नूर खान बेस पर पुनर्निर्माण का काम शुरू किया गया है। बुधवार को ली गई इन तस्वीरों में घटनास्थल पर नई दीवारों के हिस्से और जमीन पर काम दिखाई दे रहा है।