Piyush Goyal Interview: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (4 सितंबर) को CNN-News18 के साथ एक विशेष इंटरव्यू में भारत के ऐतिहासिक GST सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी सुधारों को परिवर्तनकारी और आजादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार करार दिया है। उन्होंने भारतीय उद्योग जगत से इसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की है। गोयल ने इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्योग जगत पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से रेवेन्यू बढ़ेगा।
पीयूष गोयल ने कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। अब यह सुनिश्चित करती है कि हम सिर्फ आगे बढ़ते रहें, फिसलें नहीं...। उन्होंने कहा कि बाजार को पता है कि हम सुरक्षित हाथों में हैं। उन्होंने सीएनएन-न्यूज 18 से कहा, "एक ईमानदार सरकार के पास हमेशा खर्च करने के लिए पैसा होगा, जैसा कि हमने जीएसटी सुधारों के जरिए एकमुश्त 2 लाख करोड़ रुपये की राहत देकर किया है।"
वाणिज्य मंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी सुधार जीडीपी, निवेश और मांग को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा, "बढ़ती मांग का मतलब मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस में ज्यादा रोजगार पैदा करना होगा। भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।"
गोयल ने विश्वास जताया कि 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी रिफॉर्म अर्थव्यवस्था और जीडीपी वृद्धि को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि ये सुधार यह सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय निवेश लगातार बढ़ता रहे। उन्होंने कहा, "जब मांग होगी, तो और निवेश करने में रुचि होगी।"
वाणिज्य मंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी सुधार कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 11 वर्षों में ऐसे कदम उठाए गए हैं जिनसे भारत 2047 तक 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
उन्होंने कहा, "सीमेंट की कीमतों में 28% से 18% की कमी से रियल एस्टेट और घर बनाने की लागत अचानक कम हो गई है।" गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि जीएसटी सुधारों से उपभोक्ताओं को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत ने हमसे वादा किया है कि इनपुट टैक्स को छोड़कर पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।
रेवेन्यू के बारे में बात करते हुए गोयल ने कहा कि मांग में वृद्धि के साथ यह संभवतः बढ़ेगा। न्यूज 18 के मुताबिक उन्होंने कहा, "जीएसटी सुधारों से रेवेन्यू में कमी नहीं, बल्कि वृद्धि हो रही है। GST रिफॉर्म के कारण रेवेन्यू पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है।"
गोयल ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 11 सालों में खाद की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हेल्थ और जीवन बीमा प्रीमियम में 18% से 0 तक की कटौती एक बड़ी कमी है। केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा, "अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हम आगे बढ़ते रहें और फिसलें नहीं।"