Hero Splendor भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है और लगातार नंबर 1 पोजिशन पर अपनी जगह बनाए हुए है। ऐसे में एक बार फिर इस बाइक ने सुर्खियां बटोरीं है। दरअसल, बात है मंगलुरु की जहां एक बाप-बेटे की जोड़ी ने अपनी 25 साल पुरानी Splendor से लद्दाख की कठिन यात्रा पूरी की। जिससे प्रभावित होकर Hero MotoCorp ने उन्हें स्पेशल एडिशन बाइक गिफ्ट कर दी।
बता दें कि कर्नाटक के उडुपी जिले के शिरवा गांव के रहने वाले बाप-बेटे जब अपनी पुरानी Splendor के साथ Hero शोरूम पहुंचे तो उनके लिए 13 लाख रुपये की Centennial Edition बाइक तैयार खड़ी थी। यह बाइक Karizma XMR पर बेस्ड है। इस बाइक को Hero MotoCorp के संस्थापक बृजमोहन लाल मु़ंजाल की 101वीं जयंती के मौके पर तैयार किया गया है।
पिता और बेटे को Hero के शोरूम में बुलाकर यह खास इनाम दिया गया। यह पल काफी भावुक और यादगार रहा, जो परिवार और कंपनी दोनों के लिए गर्व का मौका बना।
Centennial Edition की केवल 100 यूनिट्स ही भारत में बनाई गई हैं। इनमें से करीब 25 बाइक्स कंपनी के अपने स्टाफ को दी गईं, जबकि बाकी 75 यूनिट्स की नीलामी की गई, जिससे करीब 8.6 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
Hero Centennial Edition के फीचर्स
भले ही यह बाइक Karizma XMR पर बेस्ड है, लेकिन Centennial Edition एकदम खास और यूनिक है। इसकी डिजाइन और फीचर्स इसे बाकी बाइकों से अलग बनाते हैं। इस एक्सक्लूसिव मॉडल में कार्बन फाइबर बॉडी पैनल, अक्रापोविक एग्जॉस्ट सिस्टम और एल्युमिनियम स्विंगआर्म जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 43mm अपसाइड-डाउन (यूएसडी) एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और विल्बर्स का फुली एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन भी शामिल है जो राइडिंग को और बेहतर बनाते हैं। बाइक में 210cc का दमदार इंजन दिया गया है, जिसे ज्यादा पावर और टॉर्क के लिए ट्यून किया जा सकता है। इस खास मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये है।