फरीदाबाद टेरर केस में महिला डॉक्टर पर भी शक! कार से AK-47 बरामद, आतंक फैलाने का प्लान फेल

J&K पुलिस और हरियाणा पुलिस की जॉइंट टीम ने 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट (IED बनाने वाला विस्फोटक), AK-47 राइफल, पिस्टल, 84 लाइव कार्ट्रिज और 20 टाइमर बरामद किए हैं। इस मामले में अब एक महिला डॉक्टर का भी नाम सामने आया है। डॉ. मुजम्मिल की जान-पहचान वाली महिला डॉक्टर की कार से AK-47 राइफल बरामद हुआ है

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
Faridabad Explosives Case: महिला फिलहाल J&K में पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने उसका नाम उजागर नहीं किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Explosives Case: जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) ने कट्टरपंथी डॉक्टर मुजम्मिल शकील मामले में जांच का दायरा बढ़ा दिया है। हरियाणा के फरीदाबाद में बड़े आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। J&K पुलिस और हरियाणा पुलिस की जॉइंट टीम ने 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट (IED बनाने वाला विस्फोटक), AK-47 राइफल, पिस्टल, 84 लाइव कार्ट्रिज और 20 टाइमर बरामद किए हैं। इस मामले में अब एक महिला डॉक्टर का भी नाम सामने आया है। डॉ. मुजम्मिल की जान-पहचान वाली महिला डॉक्टर की कार से AK-47 राइफल बरामद हुआ है।

महिला फिलहाल J&K में पुलिस की हिरासत में हैपुलिस ने उसका नाम उजागर नहीं किया है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में हरियाणा (HR55 CH STE) में रजिस्टर्ड एक गाड़ी से एक असॉल्ट राइफल और दूसरे हथियार बरामद किए गए हैं। इसका पता महिला डॉक्टर से चला है।

गाड़ी से बरामद हथियारों में तीन मैगजन वाली एक AK-47, िंदा कारतूस वाली एक पिस्तौल, दो खाली कारतूस और दो अतिरिक्त मैगजीन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह महिला डॉक्टर पहले गिरफ्तार किए गए फरीदाबाद के मेडिकल प्रैक्टिशनर डॉ. मुजम्मिल को जानती हैफिलहाल वह जम्मू-कश्मीर में है


JKP उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या महिला डॉक्टर ने लॉजिस्टिकल मदद दी थी या हथियार और सामान पहुंचाने में एक कड़ी के तौर पर काम किया था। शक है कि हथियारों को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी उसके नाम पर या उसके ऑपरेशनल कंट्रोल में रजिस्टर्ड थी। जांचकर्ता उसके कम्युनिकेशन और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की भी जांच कर रहे हैं। ताकि यह पता चल सके कि क्या उसे ग्रुप के कट्टरपंथी इरादों के बारे में पता था या वह इसमें एक्टिव रूप से शामिल थी।

फरीदाबाद में कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लगभग 360 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, यह अभियान फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चलाया गया। आरोपी की पहचान मुजम्मिल शकील के रूप में हुई है, जो अल फला यूनिवर्सिटी में टीचर के रूप में कार्यरत था।

ये भी पढ़ें- श्रीनगर में लगे एक पोस्टर ने खोली दिल्ली-NCR पर हमले की बड़ी साजिश! जानें स्लीपर सेल तक कैसे पहुंची पुलिस

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि संयुक्त टीम ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया। वह श्रीनगर में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में भी वांछित था। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के कमरे से लगभग 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जैसे संदिग्ध विस्फोटक, एक कैरम कॉक राइफल, दो ऑटोमैटिक पिस्तौल, 84 कारतूस, पांच लीटर रसायन, 20 टाइमर बैटरियां और 14 बैग बरामद किए गए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।