Credit Cards

अगले हफ्ते होगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अमेरिका दौरा, द्वीपक्षीय व्यापार पर हो सकती है अहम बातचीत

इस दौरे में भारत-US के बीच प्रस्तावित BTA पर भी चर्चा हो सकती है। US रेसिप्रोकल टैरिफ पर भी बातचीत संभव है। इस दौरान US ट्रेजरी सचिव के साथ FM की बातचीत संभव है। US इन्वेस्टर्स और दिग्गज CEOs के साथ भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बैठक संभव है

अपडेटेड Apr 16, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
अभी एक दिन पहले ही न्यूज एजेंसी ANI ने भी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि इस हफ्ते भारत और अमेरिका के बीच द्वीपक्षीय व्यापार वार्ता हो सकती है

अगले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अमेरिका पर दौरे पर जाएंगी। भारत और US के बीच प्रस्तावित द्वीपक्षीय व्यापार वार्ता (BTA) और रेसिप्रोकल टैरिफ से पैदा संकट पर भी चर्चा हो सकती है। इस मुद्दे पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले हफ्ते 21 से 26 अप्रैल तक US दौरे पर रहेंगी। यहां वर्ल्ड बैंक ग्रुप (World Bank Group) के साथ वित्त मंत्री की बैठक होगी। वित्त मंत्री आईएमएफ स्प्रिंग मीटिंग (IMF Spring) में भी शामिल होंगी।

इस दौरे में भारत-US के बीच प्रस्तावित BTA पर भी चर्चा हो सकती है। US रेसिप्रोकल टैरिफ पर भी बातचीत संभव है। इस दौरान US ट्रेजरी सचिव के साथ FM की बातचीत संभव है। US इन्वेस्टर्स और दिग्गज CEOs के साथ भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बैठक संभव है।

बता दें कि अभी एक दिन पहले ही न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि इस हफ्ते भारत और अमेरिका के बीच द्वीपक्षीय व्यापार वार्ता हो सकती है। इस बातचीत का शुरुआती दौर वर्चुअल होगा। वहीं, मई के दूसरे हिस्से में एक व्यक्तिगत बैठक तय की गई है। इस बीच, कॉमर्स सचिव सुनील बार्थवाल ने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ भारत के लिए एक चुनौती और अवसर दोनों हो सकते हैं।


US का टैरिफ भारत के लिए चुनौती के साथ अवसर भी- संजीव सान्याल, सदस्य इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल

प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य संजीव सान्याल ने भी कहा है कि US का टैरिफ भारत के लिए चुनौती के साथ अवसर भी है। उन्होने यह भी कहा कि US के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा जारी है। हम अपना लाभ देखकर फैसला लेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका के साथ FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) पर चर्चा जारी है। लेनदेन पर बात हो रही है। UK और यूरोप के साथ भी FTA करने की योजना है। यूरोपियन यूनियन के साथ बात आगे बढ़ाई जाएगी। हम अपना फायदा देख कर ही फैसला लेंगे।

 

केंद्र सरकार 10000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए जारी करेगी टेंडर, जेबीएम ऑटो और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों को लगे पंख

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 16, 2025 1:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।