First Vande Bharat Sleeper: दिसंबर में लॉन्च होगी पहली 'वंदे भारत स्लीपर' ट्रेन, रेल मंत्री बोले- मामूली रेट्रोफिटिंग का हो रहा काम

Vande Bharat Sleeper Train: रेल मंत्री ने कहा, 'पहले रेक के टेस्टिंग के दौरान जो भी मुद्दे सामने आए, हम उन्हें पहली और दूसरी ट्रेनों में ठीक कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'बदलाव प्रकृति में मामूली हैं, लेकिन हम उन्हें प्रमुख मान रहे हैं क्योंकि हम यात्री सुविधा के उच्च मानकों से मेल खाना चाहते हैं'

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:39 PM
Story continues below Advertisement
अगले महीने से पटरियों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ते हुए देखने को मिल सकती है

First Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बातचीत में इसे लेकर जानकारी दी कि, 'यात्रियों के आराम को बढ़ाने के लिए पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुछ मामूली रेट्रोफिटिंग की जा रही है, और अपग्रेड की गई यह ट्रेन अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले रेक के टेस्टिंग के बाद बोगी और सीटों में छोटे बदलाव सुझाए गए थे, जिन पर अब काम किया जा रहा है। यानी हमें अगले महीने से पटरियों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ते हुए देखने को मिल सकती है।

यात्रियों को बेस्ट सुविधाएं देने पर है फोकस

रेल मंत्री ने कहा, 'पहले रेक के टेस्टिंग के दौरान जो भी मुद्दे सामने आए, हम उन्हें पहली और साथ ही दूसरी ट्रेन में भी ठीक कर रहे हैं।' उन्होंने जोर देकर कहा, 'बदलाव प्रकृति में मामूली हैं, लेकिन हम उन्हें प्रमुख मान रहे हैं क्योंकि हम यात्री सुविधा के उच्च मानकों से मेल खाना चाहते हैं।' रेलमंत्री ने कहा, 'हम शॉर्टकट में विश्वास नहीं करते क्योंकि हमें अगली पीढ़ी के लिए एक अच्छा उत्पाद बनाना है।'


'दिसंबर में लॉन्च होगी पहली ट्रेन'

रूट और लॉन्च की संभावित तारीख के बारे में पूछे जाने पर, वैष्णव ने केवल इतना कहा कि 'हम दिसंबर में ट्रेन लॉन्च करेंगे।' भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड(BEML), जो 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण कर रहा है, उनके अधिकारियों ने पुष्टि की कि व्यापक परीक्षणों के बाद पहला प्रोटोटाइप रेक संशोधनों के लिए उनके पास वापस आ गया है। रेलवे मंत्रालय ने 28 अक्टूबर को RDSO को भेजे एक लिखित बयान में भविष्य के सुधारों के लिए 16-कार वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुछ संशोधनों की मंजूरी दी थी।

आपको बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आग लगने से रोकने के लिए आर्क फॉल्ट डिटेक्शन डिवाइस, एसी डक्ट का रिस्टोरेशन, CCTV के लिए फायर-सर्वाइवल केबल, और आग से सुरक्षा (EN 45545) व क्रैशवर्दीनेस (EN 15227) के लिए यूरोपीय मानकों का थर्ड-पार्टी ऑडिट शामिल है।

28 अक्टूबर के पत्र में एक महत्वपूर्ण चिंता व्यक्त की गई थी कि आपातकालीन अलार्म बटन और उसका संकेत बोर्ड ऊपरी बर्थ कनेक्टर कंसोल के पीछे छिपा हुआ पाया गया था, जिससे आपातकालीन स्थितियों में यात्रियों के लिए इसका उपयोग कर पान मुश्किल हो सकता था। एक अन्य पत्र में मंत्रालय ने ट्रेन में फर्निशिंग और कारीगरी से संबंधित मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित किया था।

बता दने कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पहले भी कई लॉन्च डेडलाइन चूक चुकी है। सबसे हाल की डेडलाइन 15 अक्टूबर थी, जिसकी घोषणा रेल मंत्री ने 23 सितंबर को की थी। अब नई डेडलाइन दिसंबर महीने में दी गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।