दिवाली-छठ पर आसमान छू रहे विमानों के दाम, 30 हजार तक पहुंचा पटना का किराया

महानगरों से पटना का किराया एक दो नही बल्कि पांच गुना तक बढ़ गया है। पटना के लिए फ्लाइट के टिकट की कीमत 30 हजार रुपए तक पहुंच गई है। वहीं, मुंबई से वाराणसी का किराया जो आम दिनों में चार से पांच हजार रुपये तक होता है, वह बढ़कर 29,604 रुपये हो गया है

अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
दिवाली-छठ पर्व पर घर आने वालों की बढ़ी परेशानी, आसमान छू रहा फ्लाइट किराया

दिवाली केवल रोशनी और हमारी संस्कृति का त्योहार ही नहीं है, बल्कि ये परिवार के साथ सुकून भरे पल बिताने का भी समय होता है। दीपावली और छठ पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की बड़ी भीड़ स्टेशन पर देखने को मिल रही है। ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है और टिकट की भी मारामारी है। इक्सिगो और ईज माई ट्रिप के आंकड़ों के मुताबिक, हवाई सफर की मांग 70% तक बढ़ने के चलते टिकट दरों में जबरदस्त उछाल आया है।

सभी ट्रेन फुल 

ट्रेनों की बात करें तो पूजा स्पेशल वंदे भारत, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस समेत सभी नियमित और स्पेशल ट्रेनों में दिवाली और छठ पर्व के दौरान आने और पर्व मनाकर वापस लौटने वालों के लिए किसी भी श्रेणी में सीटें उपलब्ध नहीं है।

आसमान छू रहे हैं फ्लाइट्स के दाम

महानगरों से पटना का किराया एक दो नही बल्कि पांच गुना तक बढ़ गया है। पटना के लिए फ्लाइट के टिकट की कीमत 30 हजार रुपए तक पहुंच गई है। वहीं, मुंबई से वाराणसी का किराया जो आम दिनों में चार से पांच हजार रुपये तक होता है, वह बढ़कर 29,604 रुपये हो गया है। सभी फ्लाइट्स में लगभग 90 फीसदी तक सीटें फुल होने से किराया कम नहीं हो रहा है। बता दें कि दीपावली 20 अक्टूबर और छठ पूजा 27 अक्टूबर को हैयात्रियों की भारी संख्या देखते हुए इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने पटना के लिए 200 अतिरिक्त फ्लाइट चलाने का फैसला किया हैइसके बाद भी किराया आसमान छू रहा है


मिली जानकारी के अनुसार गोआईबीबो एप्लीकेशन पर बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों से गुरुवार को आने के लिए जो किराया दिख रहा है उसमें सबसे अधिक किराया दिल्ली से पटना आने का यानी 31818 रुपये हैवहीं, मुंबई से पटना का किराया 19880 रुपये जबकि बेंगलुरु से पटना का किराया 15480 रुपये है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।