सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा चल रही थी कि गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश से शादी की हुई है। हालांकि, अब उसकी कुछ WhatsApp चैट भी सामने आई हैं, जिससे ये पता चला है कि वह पाकिस्तान में ही शादी करना चाहती थी। कई रिपोर्टों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए काम करने वाले अली हसन के साथ WhatsApp चैट सामने आई है, जिसमें ‘जासूस’ यूट्यूबर ने पाकिस्तान की तारीफ की और वहां शादी करने की इच्छा व्यक्त की।
ज्योति ने हसन को भेजे एक मैसेज में कथित तौर पर लिखा था, "मेरी शादी पाकिस्तान में करा दीजिए"। हसन के शुभकामनाओं वाले मैसेज के जवाब में यूट्यूबर ने ये मैसेज भेजा था। हसन ने कथित तौर पर उसे हिंदी में मैसज भेजा, "जो (ज्योति), मैं दुआ करता हूं कि आप हमेशा खुश रहें, मुस्कुराती रहें और जीवन में कभी निराश न हों।"
यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ घंटों पहले पता चला कि ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत में ब्लैकआउट लागू करने की जानकारी लीक की थी।
ऑपरेशन के दौरान वह दानिश के संपर्क में भी थी। हालांकि, जांच में पता चला कि ज्योति ने इस साल मार्च में दानिश के साथ अपनी चैट कथित तौर पर डिलीट कर दी थी।
इस बीच, मामले में आगे की जांच के लिए उसके फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए। ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूबर ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध होने की बात कबूल की है। पूछताछ के दौरान, उसने कथित तौर पर कहा कि वह दानिश के साथ लगातार संपर्क में थी।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पूछताछ के रिकॉर्ड से पता चलता है कि ज्योति पहली बार 2023 में दानिश के संपर्क में आई थी, जब वह पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के लिए उच्चायोग गई थी।