भारत और भूटान दोस्ती की एक नई इबारत लिखने जा रहे हैं। भारत और भूटान के बीच जल्द के रेल कनेक्टिविटी की शुरुआत होगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, भारत और भूटान के बीच शुरू की जा रही रेल संपर्क परियोजना भूटान के दो अहम शहरों को जोड़ेगी। इनमें से एक है गेलेफू, जिसे माइंडफुलनेस सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, और दूसरा है समत्से, जो एक प्रमुख औद्योगिक शहर है।
#WATCH | Delhi | On the rail connectivity project between India and Bhutan, Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw says, "This project is basically connecting two very important cities of Bhutan. One is Gelephu, which is being developed as a mindfulness city. And secondly,… pic.twitter.com/tiXqxbaLNX
— ANI (@ANI) September 29, 2025
चार हजार करोड़ की योजना
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह रेल मार्ग भारत के कोकराझार और बनारहाट से जुड़ेगा। इस परियोजना में लगभग 4033 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब 89 किलोमीटर लंबा रेलवे नेटवर्क तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और भूटान का ज़्यादातर मुक्त व्यापार भारतीय बंदरगाहों के माध्यम से होता है। ऐसे में भूटानी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और लोगों को वैश्विक नेटवर्क से बेहतर जुड़ाव दिलाने के लिए यह रेल परियोजना बेहद ज़रूरी है।
दोनों देशों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी
वहीं इस परियोजना पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि, भारत और भूटान के बीच बनने वाले नए रेल संपर्क माल और यात्रियों की आवाजाही को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों सरकारों ने दो सीमा पार रेल मार्ग बनाने पर सहमति जताई है – पहला बानरहाट से समत्से और दूसरा कोकराझार से गेलेफू तक। उन्हेंने बताया कि यह भूटान के साथ रेल संपर्क परियोजनाओं का पहला सेट होगा। इस समझौते के लिए MOU प्रधानमंत्री की पिछले साल हुई भूटान यात्रा के दौरान ही साइन किया गया था। उन्होंने कहा कि इस एमओयू पर आज औपचारिक रूप से नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए जाएंगे, जब भूटान के विदेश सचिव भारत की यात्रा पर होंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।