Weather Update: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update : उत्तर भारत इन दिनों भारी बारिश के कहर से परेशान है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। दिल्ली और यूपी में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उत्तराखंड में बादल फटने से हालात बहुत खराब हो गए हैं।
दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
Weather Update : उत्तर भारत इन दिनों भारी बारिश के कहर से परेशान है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। दिल्ली और यूपी में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उत्तराखंड में बादल फटने से हालात बहुत खराब हो गए हैं। नदियां उफान पर हैं, जगह-जगह पानी भर गया है और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। हिमाचल प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश होगी और कुछ जगहों पर बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है।
आज होगी झमाझम बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि शुक्रवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, इसके बाद बारिश में कमी देखी जा सकेगी।
दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा
IMD के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। वहीं, एनसीआर में भी हल्की बारिश के आसार हैं। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में भी बारिश लोगों को परेशान कर सकती है।
यूपी और एमपी में बाढ़ का प्रकोप जारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, बनारस जैसे कई शहरों में बाढ़ ने कहर मचा रखा है। प्रयागराज में तो घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। मौसम विभाग के अनुसार सहारनपुर, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मोरादाबाद, रामनगर, संभल, बदायूं, कांसीराम नगर, महामायानगर, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ का प्रकोप जारी है।
कहां-कहां हो सकती है भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, अगले सात दिनों में पूर्वोत्तर के शहरों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग के अनुसार, आठ अगस्त से अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, मध्य भारत और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले एक हफ्ते में बारिश की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 8 से 12 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी 12 अगस्त तक तेज बारिश का अनुमान है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 8 से 12 अगस्त के दौरान बेहद भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में आज मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां पर मानसून के कहर के बीच कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल में 12 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बारिश और बाढ़ के कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू टीम से मुलाकात कर जरूरी निर्देश दिए हैं।
बिहार और झारखंड में आज मौसम कैसा रहेगा
बिहार में आज फिर से बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ जिलों में आकाशीय बिजली और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं, झारखंड में भी 8 से 10 अगस्त के बीच भारी हो सकती है।
गुजरात के 141 पर्यटक उत्तराखंड में फंसे
त्तराखंड की खीर गंगा में आई बाढ़ के कारण गुजरात से आए 141 श्रद्धालु और पर्यटक वहां फंस गए हैं। उत्तराखंड सरकार से बातचीत के बाद गुजरात सरकार ने पुष्टि की है कि सभी लोग सुरक्षित हैं। गुजरात के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री ऋषीकेश पटेल ने बताया कि पाटण, बनासकांठा, अहमदाबाद, भावनगर और वडोदरा जिलों से बड़ी संख्या में लोग यात्रा के लिए यहां पहुंचे थे।