बिहार में हाल ही में चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 2025 जारी कर दी है। इस ड्राफ्ट लिस्ट में कुल 65.64 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इससे वोटर संख्या घटकर 7.24 करोड़ हो गई है, जबकि पहले यह 7.89 करोड़ थी। खासकर पटना, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिलों से सबसे ज्यादा नाम हटाए गए हैं।
अगर इस नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है या कट गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने नाम फिर से जोड़वाने की पूरी प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है। आप घर बैठे या अपने इलाके के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के जरिए अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
स्टेप 1: वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचें
- आप आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर ‘Search Your Name in Draft Roll’ में अपने जिले, विधानसभा क्षेत्र और EPIC नंबर के जरिए नाम आसानी से खोज सकते हैं।
- अगर आप ऑफलाइन चेक करना चाहते हैं तो अपने इलाके के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करें, जिनके पास ड्राफ्ट लिस्ट की हार्ड कॉपी होती है।
स्टेप 2: नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो Form 6 के जरिए दावा करें
- अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है तो फॉर्म 6 भरकर नाम दर्ज करने का आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट या NVSP मोबाइल ऐप की मदद लें।
- ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने इलाके के BLO से संपर्क करें, वे फॉर्म भरने में आपकी मदद करेंगे।
स्टेप 3: जरूरी दस्तावेज तैयार रखें
- पहचान के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वैध सरकारी पहचान पत्र।
- जन्म प्रमाण के लिए जन्म प्रमाणपत्र या हाईस्कूल मार्कशीट।
- पते के सबूत के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल या बैंक पासबुक।
- यदि आपका जन्म 1987 से 2003 के बीच हुआ है तो माता-पिता और जन्मस्थान संबंधी दस्तावेज भी जरूरी होंगे।
सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन आवेदन के लिए और फोटोकॉपी ऑफलाइन आवेदन के लिए तैयार रखें।
स्टेप 4: समय सीमा का ध्यान रखें
- दावा या आपत्ति जमा करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2025 है।
- इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए समय रहते फॉर्म जमा कर दें।
स्टेप 5: बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से मदद लें
- अगर आवेदन या दस्तावेज जमा करने में कोई दिक्कत हो तो अपने BLO से संपर्क करें। खासतौर पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर पर जाकर भी मदद ले सकते हैं। चुनाव आयोग अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाने जा रहा है जहां आप सीधे जाकर फॉर्म भरवा सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।