जब बेटे के 'एयर शो' का वीडियो ढूंढ रहे थे, तभी तेजस क्रैश की खबर देख दहशत में आए विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता

Tejas Fighter Jet News: जगन नाथ स्याल ने बताया, 'आज शाम 4 बजे के आसपास जब मैं यूट्यूब पर दुबई में चल रहे एयर शो के वीडियो खोज रहा था, तभी मैंने विमान दुर्घटना के बारे में रिपोर्ट देखी। मैंने तुरंत अपनी बहू को फोन किया। फोन करने के कुछ ही मिनटों बाद उनके सबसे बुरे डर की पुष्टि हो गई'

अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
पिता जगन नाथ स्याल ने बताया, 'मैंने कल ही अपने बेटे से बात की थी। उसने मुझसे टीवी चैनलों या यूट्यूब पर एयर शो के दौरान अपना प्रदर्शन देखने को कहा था

Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता जगन नाथ स्याल के लिए यह दुखद खबर किसी सदमे से कम नहीं थी। शुक्रवार को नमांश ने आखिरी बार अपने पिता से बात की थी और उन्हें अपना प्रदर्शन टीवी या यूट्यूब पर देखने को कहा था। शाम 4 बजे जगन नाथ अपने बेटे को एक्शन में देखने के लिए यूट्यूब पर एयर शो के वीडियो तलाश रहे थे, लेकिन इसके बजाय उनकी नजर इस घातक दुर्घटना की खबरों पर पड़ गई।

वीडियो की तलाश में मिली अनहोनी की खबर

जगन नाथ स्याल ने बताया, 'मैंने कल ही अपने बेटे से बात की थी। उसने मुझसे टीवी चैनलों या यूट्यूब पर एयर शो के दौरान अपना प्रदर्शन देखने को कहा था।' आज शाम 4 बजे के आसपास जब मैं यूट्यूब पर दुबई में चल रहे एयर शो के वीडियो खोज रहा था, तभी मैंने विमान दुर्घटना के बारे में रिपोर्ट देखी। मैंने तुरंत अपनी बहू को फोन किया, जो खुद भी विंग कमांडर हैं, यह जानने के लिए कि क्या हुआ।'


सबसे बुरे डर की हुई पुष्टि

फोन करने के कुछ ही मिनटों बाद उनके सबसे बुरे डर की पुष्टि हो गई। जगन नाथ ने बताया, 'कुछ ही देर बाद, कम से कम छह एयर फोर्स अधिकारी हमारे घर पहुंचे, और मैं समझ गया कि मेरे बेटे के साथ कुछ बुरा हुआ है।' हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले जगन नाथ और उनकी पत्नी वीना स्याल फिलहाल तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित नमांश के घर पर हैं। यह जोड़ा दो हफ्ते पहले अपनी सात साल की पोती आर्या स्याल की देखभाल के लिए कोयंबटूर गया था, जबकि उनकी बहू कोलकाता में ट्रेनिंग ले रही हैं।

'जीवन के बारे में बड़े सपने देखे थे नमांश'

नमांश  स्याल ने अपनी स्कूली शिक्षा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सैनिक स्कूल, सुजानपुर टीरा से पूरी की थी और 2009 में NDA परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वायु सेना में शामिल हुए थे। शोकाकुल पिता ने कहा, 'वह पढ़ाई में बहुत होशियार था और उसने अपने जीवन के बारे में बड़े सपने देखे थे। इस घटना ने हमें पूरी तरह तोड़ दिया है।' जगन नाथ ने अधिकारियों से उनके बेटे का पार्थिव शरीर वापस लाने के बारे में पूछा। उन्होंने कोई निश्चित समय नहीं दिया, लेकिन संकेत दिया कि इस प्रक्रिया में कम से कम दो दिन लगने की संभावना है।

कैसा हुए था हादसा?

HAL द्वारा निर्मित स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस भारतीय समयानुसार 3:40 बजे अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आठ मिनट के हवाई प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना के तुरंत बाद सायरन बजने लगे, और हवाई अड्डे पर काले धुएं का गुबार उठ गया। IAF ने बाद में पायलट की शहादत की पुष्टि की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।