IMD Weather Update: देश के कई राज्यों में 'लू' ने किया लोगों को बेहाल, जल्द करवट ले सकता है मौसम:IMD

Weather Update 16 May: मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक, 16 मई यानी आज तापमान एक डिग्री और बढ़ सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) का अनुमान है कि, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR सहित, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा

अपडेटेड May 16, 2025 पर 6:15 AM
Story continues below Advertisement
आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR सहित, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा

Weather Update 16 May: दिल्ली-NCR सहित देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मी और लू ने लोगों को घर से बाहर निकलना दुश्वार किया हुआ है। चिलचिलाती धूप ऑफिस आने-जाने वालों वहीं बाहर काम करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। 15 मई को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक आज यानी 16 मई को तापमान एक डिग्री और बढ़ सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) का अनुमान है कि, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR सहित, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा।

UP में लू ने किया लोगों को बेहाल

उत्तर प्रदेश में लू ने लोगों को बेहाल किया हुआ है। राजधानी लखनऊ से लेकर बाराबंकी, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों में गर्मी से लोग परेशान है। प्रदेश में गर्मी के साथ चलने वाली लू से पूरा माहौल गर्म हो गया है। हाल के दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है। प्रदेश के जिलों बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीरनगर में लू का प्रभाव सर्वाधिक रहने की संभावना है।

हालांकि अनुमान ये भी है कि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है। पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में 17 से 20 मई के बीच बारिश भी हो सकती है।

राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण लू तो कही मिलेगी राहत

यूपी की तरह राजस्थान में भी गर्मी और लू ने लोगों का हालत खराब किया हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी दिनों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक गंगानगर और बीकानेर में 17 मई तक तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 'लू' का कहर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा। 16 मई की दोपहर के बाद कुछ क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ आंधी की संभावना है। IMD के क्षेत्रीय इकाई के मुताबिक, उदयपुर, बीकानेर और कोटा संभाग में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ थोड़ी बारिश होने की संभावना है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।