बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आज गुरुवार (6 नवंबर) को पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार भी तेज़ है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्णिया के कसबा में एक जनसभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी के संबोधन के दौरान मंच पर एक भावुक पल देखने को मिला। कांग्रेस प्रत्याशी इरफान आलम रैली में रो पड़े। भाषण के बाद माइक लेते हुए इरफान ने कहा, "सर… मुझे जिंदगी में पहली बार इतने बड़े मंच पर बोलने का मौका मिला है। एक चिट्ठी बांटने वाले के बेटे को आपने टिकट दिया है।" इरफान की बात सुनकर मंच पर मौजूद नेता और कार्यकर्ता भावुक हो गए।
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया।उन्होंने कहा, "20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने बिहार के युवाओं को मजदूर बना दिया। उद्योग के लिए जमीन नहीं है, लेकिन अडाणी के लिए जमीन है।"
राहुल गांधी ने कहा कि देश भर में वोट चोरी हो रही है। हरियाणा का उदाहरण देते हुए बोले, "हरियाणा में वोटर लिस्ट में एक महिला की तस्वीर 200 बार दिखाई गई, दूसरी की 100 बार। हजारों लोग यूपी में भी वोट करते हैं और वहीं हरियाणा में भी। ब्राजील की महिला भी हरियाणा की वोटर है।" उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा चुनाव की तरह बिहार में भी वोट चोरी की साजिश चल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि 'महागठबंधन' समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। राहुल ने कहा, बिहार के लोगों और युवाओं की जिम्मेदारी है कि वोट चोरी रोकें। लोकतंत्र की रक्षा करें।
राहुल गांधी ने युवाओं से सवाल करते हुए कहा, "मैं जहां भी जाता हूं, बिहार के लोग दिखाई देते है। अपने दुबई और बेंगलुरु जैसे शहरों को आपने अपने खून-पसीने से बनाया है। जब आप वहां बड़े शहर खड़े कर सकते हो, तो बिहार में क्यों नहीं कर पाते?" उन्होंने याद दिलाया कि नालंदा यूनिवर्सिटी कभी विश्व की सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में से एक थी। "जापान, कोरिया, इंग्लैंड से लोग नालंदा पढ़ने आते थे। दुनिया की शिक्षा का केंद्र बिहार था। लेकिन आज बिहार की यूनिवर्सिटियों का नाम केवल पेपर लीक के लिए आता है। जिनकी सेटिंग होती है उन्हें पेपर मिलता है, बाकी युवा देखते रह जाते हैं।"
पहले चरण में वोटिंग जारी है, जबकि दूसरे चरण की रणनीति को लेकर नेताओं द्वारा लगातार सभाएं की जा रही हैं। कसबा की रैली में राहुल गांधी ने युवाओं को अपना भविष्य बिहार में बनाने का आह्वान किया और वोट डालने की अपील की। पहले चरण की वोटिंग और दूसरे चरण के प्रचार ने राज्य के चुनावी माहौल को बेहद गर्म कर दिया है।