Asia Cup 2025: दुबई में चल रहे एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दो मैचों में करारी शिकस्त दी है। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और महान क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति पर तीखा व्यंग्य किया है। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान टीम भारत को तभी हरा सकती है, जब PCB प्रमुख मोहसिन नकवी और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने उतरें।
'आर्मी चीफ और नकवी को करनी होगी ओपनिंग'
पीटीआई समाचार एजेंसी के अनुसार, सोमवार को इमरान खान की बहन अलीमा खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया। इमरान ने व्यंग्य करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अगर भारत से जीतना है तो पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी और आर्मी चीफ आसिम मुनीर को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि टीम को जीत दिलाने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को ऑन-फील्ड अंपायर की भूमिका निभानी पड़ेगी।
क्रिकेट के जरिए पाक आर्मी और PCB पर साधा निशाना
इमरान खान का यह बयान सिर्फ क्रिकेट के लिए नहीं था, बल्कि इसके पीछे गहरा राजनीतिक संदर्भ भी है। इमरान 72 साल के हैं और अगस्त 2023 से ही कई मामलों में जेल में बंद हैं। वह आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर फरवरी 2024 के आम चुनावों में अपनी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के जनादेश को चुराने का आरोप लगाते रहे हैं। उनका यह ताजा बयान पाकिस्तान में मौजूदा राजनीतिक तनाव को दिखाता है।
पाक टीम और PCB की भी हो रही है आलोचना
एशिया कप 2025 शुरू होने के बाद से ही पीसीबी और एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी भी सवालों के घेरे में हैं। ग्रुप स्टेज मैच में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने के बाद, पीसीबी ने आईसीसी को एक पत्र लिखा था, जिसमें रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया था। हालांकि उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ। दो मैचों में मिली हार के बाद अब पाकिस्तान मंगलवार को अबू धाबी में श्रीलंका के खिलाफ 'करो या मरो' का मुकाबला खेलगा। इसई मुकाबले से ये तय हो जाएगा कि भारत के साथ फाइनल कौन सी टीम खेलेगी।