Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सुबह 4 बजे शुरू होगी दिल्ली मेट्रो, जानें पूरी डिटेल्ट

Independence Day 2025: दिल्ली मेट्रो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2025 को सुबह 4:00 बजे से ही परिचालन शुरू कर देगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा कि 15 अगस्त को सुबह छह बजे तक ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इसके बाद दिन की शेष अवधि के दौरान नियमित शेड्यूल का पालन किया जाएगा

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 8:32 PM
Story continues below Advertisement
Independence Day 2025: 5 अगस्त को सुबह छह बजे तक मेट्रो ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी

Independence Day 2025: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले विशेष अतिथियों और आम लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो 15 अगस्त को सभी लाइन पर सुबह चार बजे से ही परिचालन शुरू कर देगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा कि 15 अगस्त को सुबह छह बजे तक ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इसके बाद दिन की शेष अवधि के दौरान नियमित शेड्यूल का पालन किया जाएगा।

DMRC की तरफ से जारी बयान के अनुसार, समारोह के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निमंत्रण कार्ड धारकों को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा लाल किला तक आने-जाने के लिए विशेष ‘QR’ टिकट प्रदान किए जाएंगे। लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट स्टेशन लाल किले के सबसे नजदीक स्थित हैं। बयान में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय डीएमआरसी को ऐसी यात्रा की लागत की प्रतिपूर्ति करेगा।

स्वतंत्रता दिवस से पहले, 9 अगस्त से दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है। X पर एक अलग पोस्ट में DMRC ने बताया कि CISF द्वारा की जाने वाली इन जांचों के कारण स्वतंत्रता दिवस तक कुछ मेट्रो स्टेशनों पर खासकर व्यस्त समय के दौरान लंबी कतारें लग सकती हैं।


डीएमआरसी ने कहा, "इसलिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं। इन दिनों में आने-जाने के लिए कुछ अतिरिक्त समय निकालें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन जांचों के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करें।"

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार 14 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह संबोधन शाम सात बजे से आकाशवाणी के संपूर्ण राष्ट्रीय नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसका प्रसारण दूरदर्शन के सभी चैनल पर हिंदी और उसके बाद अंग्रेजी संस्करण में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी को किससे है जान का खतरा? कांग्रेस नेता ने पुणे कोर्ट में किया सनसनीखेज दावा

राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान में कहा कि दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में संबोधन के प्रसारण के बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण किया जाएगा। इसमें कहा गया कि आकाशवाणी इसका क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण अपने संबंधित क्षेत्रीय नेटवर्क पर रात साढ़े 9 बजे करेगा।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 13, 2025 8:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।