India-AI Impact Summit 2026: प्री-ईवेंट प्रोग्राम में टेक CEOs ने समझाईं AI के इस्तेमाल की बारीकियां, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

India-AI Impact Summit 2026: गोलमेज सम्मेलन में ग्रेटर सिएटल क्षेत्र के दिग्गज टेक CEOs की ओर से प्रेजेंटेशन दिए गए। आगे ऐसे और भी सेशन होने वाले हैं। समिट फरवरी 2026 की 19-20 तारीख को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
India-AI Impact Summit वैश्विक राजधानियों की सरकारों, इंडस्ट्रीज, शिक्षा जगत और स्टार्टअप्स को एक साथ लाएगा।

अगले साल नई दिल्ली में 'इंडिया-AI इंपैक्ट समिट 2026' होने जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर अमेरिका के सिएटल स्थित कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया (भारतीय महावाणिज्य दूतावास) ने 7 नवंबर को एक प्री-ईवेंट प्रोग्राम आयोजित किया। इंडिया-AI इंपैक्ट समिट 'पीपुल, प्लैनेट और प्रोग्रेस' पर बेस्ड है। प्री-ईवेंट प्रोग्राम इन्हीं पर केंद्रित था।

इस गोलमेज सम्मेलन में ग्रेटर सिएटल क्षेत्र के दिग्गज टेक CEOs की ओर से प्रेजेंटेशन दिए गए। साथ ही कृषि-तकनीक में AI यानि कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल और भारत में डेटा सेंटर्स, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमता जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

ai impact summit1


वैश्विक सहयोग के 7 चक्र का हुआ जिक्र

प्रोग्राम में हिस्सा लेने वालों ने अमेरिकी कांग्रेसी एडम स्मिथ और माइकल बाउमगार्टनर को AI के क्षेत्र में भारत की प्रगति के बारे में जानकारी दी। साथ ही वैश्विक सहयोग की 7 थीम्स- सुरक्षित और भरोसेमंद AI, मानव पूंजी, विज्ञान; रिजीलिएंस, इनोवेशन और एफिशिएंसी; इनक्लूजन और सोशल एंपावरमेंट; AI संसाधनों का लोकतंत्रीकरण, आर्थिक विकास और सामाजिक भलाई के बारे में भी बताया।

ai impact summit3

इंडिया-AI इंपैक्ट समिट को लेकर इस प्री-ईवेंट कर्टेन रेजर प्रोग्राम के बाद आगे ऐसे और भी सेशन होने वाले हैं। जनवरी 2026 में अमेरिका के पैसिफिक नॉर्थवेस्ट के प्रमुख अमेरिकी विश्वविद्यालयों, नामी टेक कंपनियों और AI इंडस्ट्री के स्टेहोल्डर्स के साथ वर्कशॉप और ब्रीफिंग सेशन प्लान किए गए हैं।

ai impact summit2

फरवरी में होने वाला है इंडिया-AI इंपैक्ट समिट

इंडिया-AI इंपैक्ट समिट, 2026 फरवरी 2026 की 19-20 तारीख को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह वैश्विक राजधानियों की सरकारों, इंडस्ट्रीज, शिक्षा जगत और स्टार्टअप्स को एक साथ लाएगा। इस ईवेंट का मकसद AI की क्षमता को लोगों, ग्रह और प्रगति के लिए ठोस और जमीनी परिणामों में बदलना और भारत के "AI फॉर ऑल" विजन की पुष्टि करना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।