
Tejas MK 1 News: तेजस एमके 1 ने अपनी पहली उड़ान भर ली है। 17 अक्टूबर 2025 को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नासिक प्रोडक्शन यूनिट से तेजस एमके 1 ने जब उड़ान भरी तो हर कोई बस देखता ही रह गया। वायुसेना में तेजस मार्क 1 ए के शामिल होने की की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन एचएएल का कहना है अब बहुत जल्द ही इसे वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा। वहीं भारत में बने इस लड़ाकू विमान को लेकर कई देशों ने दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है।
काफी खास है तेजस एमके 1
एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. डी.के. सुनील ने कहा, “आज हमारे पास एक बेहद उन्नत और सक्षम विमान है। इसमें आधुनिक रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और अत्याधुनिक एवियोनिक्स लगे हैं। यह पूरी तरह आधुनिक तकनीक से बना विमान है, जिसका रखरखाव और अपग्रेड हम खुद कर सकते हैं। इसमें हम नए हथियार और फीचर्स भी जोड़ सकते हैं, क्योंकि इसका सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों हमारे नियंत्रण में हैं। यह विमान तकनीक के मामले में दुनिया के किसी भी देश के विमान के बराबर है।”
#WATCH | Maharashtra | HAL manufactured LCA Tejas Mk 1A, HTT-40 basic trainer aircraft and Su-30 MKI flying at the inauguration of the third line of LCA Mark 1A and second line of HTT-40 at HAL facility in Nashik. https://t.co/OhSUaXT5Fo pic.twitter.com/w5fWhGoR0P
— ANI (@ANI) October 17, 2025
डॉ. डी.के. सुनील ने आगे बताया कि, तेजस एलसीए मार्क 1ए और मिग-21 बाइसन के बीच तकनीकी रूप से बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा, “तेजस तकनीक के मामले में एक बड़ी छलांग है। इसमें आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, एवियोनिक्स, एजर रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और उन्नत मिसाइलें लगी हैं। यह साढ़े चार पीढ़ी का अत्याधुनिक विमान है।” उन्होंने आगे कहा, “मिग-21 बाइसन अपने समय का बेहतरीन विमान था और हमने उसे अपग्रेड भी किया था, लेकिन तेजस उससे बिल्कुल अलग और कहीं ज्यादा आधुनिक है। दोनों की तुलना करना सही नहीं होगा, क्योंकि तेजस नई पीढ़ी का और अधिक सक्षम विमान है।”
दुनिया के कई देशों ने दिखाई दिलचस्पी
वहीं एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. डी.के. सुनील से पूछा गया कि क्या किसी मित्र देश ने एलसीए मार्क 1ए खरीदने में रुचि दिखाई है, तो उन्होंने कहा, “हां, कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। फिलहाल बातचीत शुरुआती चरण में है, लेकिन जिस तरह की रुचि मिल रही है, वह काफी उत्साहजनक है। उन्हें लगता है कि यह एक बेहद सक्षम विमान है। हम उन्हें इसकी खूबियों और इसमें जो नई क्षमताएँ जोड़ी जा सकती हैं, उसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। आने वाले समय में हमें अच्छी संभावनाएँ दिख रही हैं। अभी हम देशों से बातचीत कर रहे हैं और उन्हें विमान की ताकत और तकनीक के बारे में बता रहे हैं।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।