Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 11, 2025 / 11:15 PM IST

India Pakistan Ceasefire: भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 35 जवान मारे गए

India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के एक दिन बाद तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी

India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के एक दिन बाद तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि, ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को हुई कार्रवाई में सीमा

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर होने के बाद सीमा पर अभी शांति दिख रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर होने के बाद सीमा पर अभी शांति दिख रही है।
MAY 11, 2025 / 7:19 PM IST

India Pakistan Ceasefire News Live: पाकिस्तानी सेना के 35 जवान मारे गए

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं ने मीडिया ब्रीफिंग कर रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने जानकारी दी कि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पिछले दिनों कुछ हवाई अड्डों और सैन्य डंपों पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हवाई हमले किए गए, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने सभी हमलों को विफल कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि, 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर छोटे हथियारों से हुई गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं।

    MAY 11, 2025 / 7:09 PM IST

    India Pakistan Ceasefire News Live: हमने वहां हमला किया, जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द हो

    ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं की मीडिया ब्रीफिंग में एयरमार्शल एके भारती ने बताया, पाकिस्तान ने जम्मू, उधमपुर, पठानकोट, नाल, डलहौजी, फलौदी में हमला किया। हम तैयार थे, हमारे ट्रेंड क्रू ने एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया। हमारी जमीन पर उनके लगातार हमलों से कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उनके लगातार एयरबेस और पोस्ट पर हमले के बाद हमने उन्हें जवाब दिया। एयरमार्शल एके भारती ने आगे कहा कि, हमने वहां हमला किया जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द हो।

      MAY 11, 2025 / 7:04 PM IST

      India Pakistan Ceasefire News Live: पाकिस्तान को भारी नुकासान

      डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "9-10 मई की रात को, उन्होंने (पाकिस्तान ने) सीमाओं के पार हमारे हवाई क्षेत्र में ड्रोन और विमान उड़ाए और कई सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के बड़े पैमाने पर असफल प्रयास किए। पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर उल्लंघन फिर से शुरू हुआ  लेकिन हमने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया।"

        MAY 11, 2025 / 6:56 PM IST

        India Pakistan Ceasefire News Live: हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी मारे

        ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं ने मीडिया ब्रीफिंग की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि 'हमने सीमा पार टेरर कैंप और इमारतों को पहचाना। इनमें से कई को पहले ही खाली कर दिया था, क्योंकि उन्हें हमारे एक्शन का डर था। सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मारे। हमने कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल तीन बड़े आतंकी चेहरे मार गिराए।

          MAY 11, 2025 / 6:50 PM IST

          India Pakistan Ceasefire News Live: मुरीदके के टेररिस्ट कैंप का खात्मा

          ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं ने मीडिया ब्रीफिंग की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑफरेशन एयरमार्शल भारती ने बताया, हमने एयर टू सरफेस तरीके से इन्हें टारगेट किया ताकि कोलैटरल डैमेज को कम किया जा सके। मुरीदके के टेररिस्ट कैंप में हवा से सतह पर मार करने वाली 4 टारगेटेड मिसाइल से हमला किया और उसे न्यूट्रलाइज्ड किया।

            MAY 11, 2025 / 6:42 PM IST

            India Pakistan Ceasefire News Live: सेना दे रही ये बड़ी जानकारी

            ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं ने मीडिया ब्रीफिंग कर रहे हैं । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई,  वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती में मौजूद रहे।  लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर साफ तौर पर आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया था। हमने सीमा पार टेरर कैंप और इमारतों को पहचाना। इनमें से कई को पहले ही खाली कर दिया था, क्योंकि उन्हें हमारे एक्शन का डर था।'

              MAY 11, 2025 / 6:32 PM IST

              India Pakistan Ceasefire News Live: थोड़ी देर में सेना करेगी पीसी

              भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर होने के बाद सीमा पर अभी शांति दिख रही है। ऑपरेशन सिंदूर पर थोड़ी देर में तीनों सेना मीडिया ब्रीफिंग करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई डीजीएमओ और तीनों सेनाओं के समकक्ष अधिकारी जानकारी देंगे।

                MAY 11, 2025 / 5:52 PM IST

                India Pakistan Ceasefire News Live: पाकिस्तान को नकाब करने का भारत का प्लान

                भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक टीम भेजेगा। ये टीम पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने के नए सबूत पेश करेगी। अगले हफ्ते UNSCR 1267 सेंक्शन्स कमेटी की बैठक होगी।

                  MAY 11, 2025 / 5:02 PM IST

                  India Pakistan Ceasefire News Live: सेना करेगी 6:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग

                  न्यूज एजेंसी ANI ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट दी है कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और विदेश मंत्रियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। दोनों देशों के आर्मी ऑपरेशन महानिदेशकों (DGMO) के बीच ही बातचीत हुई है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के महानिदेशक आज शाम 6:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग करेंगे।

                    MAY 11, 2025 / 4:46 PM IST

                    India Pakistan Ceasefire News Live: भारत की इन मिसाइलों ने पाकिस्तान में पैदा किया खौफ

                    भारत द्वारा ब्रह्मोस, हैमर और स्कैल्प मिसाइलों के ज़रिए पाकिस्तान के 10 एयरबेसों को निशाना बनाकर की गई जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई ने पाकिस्तान में खौफ का माहौल पैदा कर दिया।  भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान को अपनी परमाणु रिएक्टर पर खतरा महसूस हुआ।

                      MAY 11, 2025 / 4:10 PM IST

                      India Pakistan Ceasefire News Live: ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस का प्रयोग

                      एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर की गई कार्रवाई में अपनी शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का प्रयोग किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया, जब बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए।

                        MAY 11, 2025 / 3:19 PM IST

                        India Pakistan Ceasefire News Live: संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

                        भारत और पाकिस्तान के सीजफायर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद के विशेष सत्र के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इससे पहले सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए.” साथ ही पीएम मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक भी बुलाया जाना चाहिए।

                          MAY 11, 2025 / 2:56 PM IST

                          India Pakistan Ceasefire News Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

                          रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकवादी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट करना था। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने इस अभियान के दौरान अत्यंत सावधानी बरती और पाकिस्तानी नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने से परहेज किया। इसकी तुलना उन्होंने पाकिस्तान द्वारा भारतीय नागरिक क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर किए गए कथित हमलों से की।

                            MAY 11, 2025 / 2:33 PM IST

                            India Pakistan Ceasefire News Live: ऑपरेशन सिंदूर पर यूपी के सीएम का बड़ा बयान

                            उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तीनों सेनाओं, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत साफ दिखाई दी है। सीएम ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद भी युद्ध का एक रूप है।" ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में सबने इसकी क्षमता देखी है। पाकिस्तान ने भी इसकी ताकत महसूस की है। अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद को पूरी तरह खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद ऐसी बुराई है जो कभी सुधरती नहीं है, इसलिए इसे जड़ से मिटाना जरूरी है।"

                              MAY 11, 2025 / 2:08 PM IST

                              India Pakistan Ceasefire News Live: हमने दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी- राजनाथ सिंह

                              रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा, "हमने दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है। ब्रह्मोस हमारे दुश्मनों के लिए साफ संदेश है कि हम कमजोर नहीं हैं। जब तक कोई देश मजबूत नहीं होगा, दुनिया उसका सम्मान नहीं करती। हम लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं और यह नई सुविधा भारत की ताकत को और ज्यादा मजबूत करेगी।"

                                MAY 11, 2025 / 1:25 PM IST

                                India Pakistan Ceasefire News Live: राहुल गांधी ने की संसद में विशेष सत्र बुलाने की मांग

                                लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाने की मांग दोहराई है। उन्होंने कहा कि, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और आज घोषित हुए युद्धविराम पर संसद में चर्चा जरूरी है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह मौका होगा जब हम मिलकर आने वाली चुनौतियों का सामना करने के अपने संकल्प को दिखा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस युद्धविराम की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की थी।

                                  MAY 11, 2025 / 1:03 PM IST

                                  India Pakistan Ceasefire News Live: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी-भारतीय वायुसेना

                                  भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिले अपने सभी काम पूरी सावधानी और प्रोफेशनल तरीके से पूरे किए हैं। यह ऑपरेशन देश के हितों को ध्यान में रखकर शांतिपूर्ण और सोच-समझकर चलाया गया है। क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, इसलिए पूरी जानकारी सही समय पर दी जाएगी। वायु सेना ने सभी लोगों से अपील की है कि वे किसी तरह की अफवाह या बिना पक्की खबरें फैलाने से बचें।

                                    MAY 11, 2025 / 12:17 PM IST

                                    India Pakistan Ceasefire News Live: पंजाब के हालात सामान्य

                                    भारत-पाकिस्तान के बीच सभी तरह की सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते के बाद रविवार सुबह पंजाब, खासकर सीमा से जुड़े इलाकों में शांति बनी रही। अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी दोबारा शुरू करें और शांति बनाए रखें। अमृतसर प्रशासन ने सुबह 8:30 बजे लोगों से सामान्य दिनचर्या में लौटने की अपील की।

                                      MAY 11, 2025 / 11:52 AM IST

                                      India Pakistan Ceasefire News Live: रक्षा मंत्रालय देगा ये बड़ी जानकारी

                                      भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि वह युद्धविराम के एक दिन बाद मीडिया को ऑपरेशन सिंदूर और मौजूदा हालात की जानकारी देगा। इसी सिलसिले में सीडीएस अनिल चौहान भी 7 लोक कल्याण मार्ग (प्रधानमंत्री आवास) पहुंचे हैं।

                                        MAY 11, 2025 / 11:20 AM IST

                                        India Pakistan Ceasefire News Live: पीएम मोदी के आवास पर हो रही मीटिंग

                                        भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में तीनों सेना प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) मौजूद है।

                                          MAY 11, 2025 / 10:31 AM IST

                                          India Pakistan Ceasefire News Live: पी. चिदंबरम ने की पीएम मोदी की तारीफ

                                          पी. चिदंबरम ने पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, "पीएम मोदी ने 7 मई को सोच-समझकर सीमित और संतुलित सैन्य कार्रवाई की। मोदी सरकार ने उरी, पुलवामा और अब पहलगाम जैसे हमलों के बाद हर बार सावधानी से जवाब दिया है। अब सरकार ज्यादा साफ और खुले तौर पर बोलना और काम करना सीख गई है। सरकार ने मीडिया को जानकारी देने के लिए दो युवा महिला अफसरों को आगे किया और पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि अगर वह लड़ाई चाहता है तो भारत तैयार है।"

                                            MAY 11, 2025 / 9:53 AM IST

                                            India Pakistan Ceasefire News Live: भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व पर गर्व-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

                                            अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "उन्हें भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व पर गर्व है, क्योंकि दोनों देशों ने समझदारी और धैर्य दिखाते हुए मौजूदा तनाव को रोकने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो लाखों बेगुनाह लोगों की जान जा सकती थी। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के साहसिक कदमों से उनकी विरासत और मजबूत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका इस ऐतिहासिक फैसले में मदद कर सका, यह बात उन्हें खुशी देती है। ट्रंप ने आगे कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार बढ़ाने पर काम करेंगे और कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकालने में भी सहयोग करेंगे। उन्होंने दोनों देशों के नेताओं को अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं दीं।"

                                              MAY 11, 2025 / 9:27 AM IST

                                              India Pakistan Ceasefire News Live: अमृतसर डीसी ने क्या कहा

                                              भारत-पाकिस्तान के सीजफायर के बाद अब सीमा पर माहौल शांत है। वहीं चेनाब नदी पर बने रियासी के सलाल डैम के कई गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अमृतसर डीसी ने सुबह एक बयान में कहा, "अब एक छोटा सायरन बजेगा, जिसका मतलब है कि आप अपनी रोजमर्रा की गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।"

                                                MAY 11, 2025 / 9:05 AM IST

                                                India Pakistan News Live Update: पाकिस्तान की हवाई ताकत को हुआ बड़ा नुकसान-अमित मालवीय

                                                India Pakistan News Live Update: भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने रविवार को कहा कि, "भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सटीक सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान की हवाई ताकत को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। यह क्षेत्र में ताकत के संतुलन में एक अहम बदलाव है।"

                                                  MAY 11, 2025 / 8:41 AM IST

                                                  India Pakistan Ceasefire News Live: पाकिस्तान को भारत का साफ संदेश

                                                  भारत-पाकिस्तान के युद्ध विराम की घोषणा के एक दिन बाद सरकारी सूत्रों ने साफ किया कि यह कदम एक सहमति है, न कि कोई औपचारिक समझौता। भारत और पाकिस्तान के बीच कल 5 बजे सीजफायर पर सहमति बनी थी।

                                                    MAY 11, 2025 / 8:24 AM IST

                                                    India Pakistan Ceasefire News live: अफवाहों पर ध्यान ना दें

                                                    अमृतसर एयरपोर्ट के एसीपी यादविंदर सिंह ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांत है। उन्होंने बताया कि कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं और कहीं भी ड्रोन की कोई गतिविधि नहीं दिखी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराएं नहीं। साथ ही मीडिया से भी कहा कि कोई भी खबर दिखाने से पहले उसकी ठीक से पुष्टि जरूर करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के बीच फैल रही झूठी अफवाहों की सच्चाई जानना जरूरी है।

                                                      MAY 11, 2025 / 8:05 AM IST

                                                      India Pakistan Ceasefire News live: एक जवान शहीद

                                                      अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर एयरबेस पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के दौरान भारतीय सेना के एक जवान की जान चली गई। शहीद जवान का नाम सुरेंद्र सिंह मोगा था। वह राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले थे और उधमपुर एयरबेस पर तैनात थे। भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने इस ड्रोन को सफलतापूर्वक रोक लिया था, लेकिन गिरते हुए ड्रोन के टुकड़े सुरेंद्र सिंह पर गिर गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना उस दिन हुई जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा से पहले सीमा पर भारी तनाव देखा गया था।

                                                        MAY 11, 2025 / 7:55 AM IST

                                                        India Pakistan Ceasefire News live: फिरोजपुर और पठानकोट में हालात सामान्य

                                                        पंजाब के फिरोजपुर और पठानकोट में हालात सामान्य हैं। वहां भी रात में किसी तरह की ड्रोन गतिविधि, फायरिंग या गोलाबारी नहीं हुई। वहीं जम्मू के राजौरी में भी स्थिति सामान्य लग रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली।

                                                          MAY 11, 2025 / 7:44 AM IST

                                                          India Pakistan Ceasefire News live: ब्रिटेन ने भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर कही ये बात

                                                          यूनाइटेड किंगडम ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम का स्वागत किया है और दोनों देशों से तनाव कम करने की कोशिशें जारी रखने की अपील की है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कीव से बातचीत में बताया कि ब्रिटेन हाल के दिनों में दोनों देशों के संपर्क में रहा ताकि संघर्ष विराम में मदद मिल सके। स्टारमर ने बीबीसी से कहा, "मुझे खुशी है कि आज युद्ध विराम हुआ है। अब जरूरी है कि यह लंबे समय तक बना रहे।"

                                                            MAY 11, 2025 / 7:26 AM IST

                                                            India Pakistan Ceasefire News live: जम्मू-कश्मीर में स्थिति हो रही नार्मल

                                                            जम्मू-कश्मीर में आज सुबह की स्थिति शांत नजर आ रही है। पुंछ में पूरी रात हालात शांत रहे। वहां किसी ड्रोन, फायरिंग या गोलाबारी की खबर नहीं है। वहीं अखनूर में भी सबकुछ सामान्य है। रात में कोई ड्रोन या फायरिंग की सूचना नहीं मिली।

                                                              MAY 11, 2025 / 7:26 AM IST

                                                              India Pakistan Ceasefire News live: अमृतसर में अभी भी रेड-अलर्ट

                                                              अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने सुबह बताया, “हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली फिर से चालू कर दी है। लेकिन अभी भी रेड अलर्ट जारी है। अब सायरन बजेगा, जो अलर्ट का संकेत होगा। कृपया अपने घर के अंदर ही रहें और खिड़कियों से दूर रहें। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, हम आपको जानकारी देंगे। कृपया नियमों का पालन करें और घबराएं नहीं।”

                                                                MAY 11, 2025 / 7:21 AM IST

                                                                India Pakistan Ceasefire News live: अजीत डोभाल और चीन के मंत्री ने फोन पर की बात

                                                                भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की फोन पर बात हुई। दोनों नेताओं ने मौजूदा हालात पर चर्चा की। डोभाल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारत की चिंता जताई। इस पर वांग यी ने चीन की तरफ से हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि चीन हर तरह के आतंकवाद का विरोध करता है।

                                                                  MAY 11, 2025 / 7:20 AM IST

                                                                  नमस्कार

                                                                  मनीकंट्रोल हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष की स्टीक और सही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।