India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के एक दिन बाद तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी
India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के एक दिन बाद तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि, ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को हुई कार्रवाई में सीमा
India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के एक दिन बाद तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि, ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को हुई कार्रवाई में सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मार गिराए। इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी चेहरे भी शामिल थे।
पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लघंन करने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि भारतीय सेना हालात पर पूरी नजर बनाए हुए है। सेना को आदेश दिए गए हैं कि अगर अंतरराष्ट्रीय सीमा या नियंत्रण रेखा पर दोबारा कोई घुसपैठ होती है, तो सख्ती से कार्रवाई की जाए।
बता दें पंजाब, राजस्थान और जम्मू और कश्मीर के कई शहरों में ड्रोन हमले की खबर आई और कई शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया। वहीं पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भारत ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। भारत ने सेना को सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि "भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों (डीजीएमओ) के बीच आज शाम दोनों तरफ से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी। लेकिन पाकिस्तान ने कुछ घंटों के अंदर ही इस समझौते का उल्लंघन किया। भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है और सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए काम कर रही है। यह घुसपैठ निंदनीय है और इसके लिए पूरी तरह पाकिस्तान जिम्मेदार है। भारत चाहता है कि पाकिस्तान इस स्थिति को गंभीरता से समझे और घुसपैठ रोकने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए।"
वहीं चीन के विदेश मंत्री वांग यी और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच भी भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर बातचीत हुई। चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस बातचीत में डोभाल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चिंता जताई और आतंकवाद से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता और भारत-पाकिस्तान दोनों सीजफायर के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत की कोशिश है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति और स्थिरता लौटे।