भारत की तरफ से पाकिस्तान को कहा जा रहा है कि, ये न समझो कि अगर ऑपरेशन सिंदूर हमने खत्म कर दिया, अपने तमाम लक्ष्य हासिल करने के बाद और भविष्य में तुम फिर से बदमाशियों पर उतर जाओ, तो ये हम बर्दाश्त कर लेंगे। मोदी सरकार साफ तौर पर कह रही है कि हम पाकिस्तान को फिर रगड़ेंगे बिना समय लिए, अगर उसने भविष्य में अपने जेहादी गुर्दों के जरिये भारत में किसी आतंकी घटना को अंजाम दिया। इतना कड़ा संदेश देश में पहले की किसी भी सरकार ने नहीं दिया है। होता तो ये था कि हर बार आतंकवाद की घटना होती थी और पाकिस्तान उसका फायदा उठाने की कोशिश करता था, कश्मीर के मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण और भारत को बातचीत की टेबल पर लाने के लिए, अपनी मनमर्जी के लिए, अपनी बातें मनवाने के लिए।