Get App

अब आतंक मचाओगे, तो युद्ध की राह पर जाओगे, मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश!

भले ही अमेरिका की पहल के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है, लेकिन इसके साथ ही नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले भारत ने पाकिस्तान के सर पर एक बड़ी तलवार लटका दी है। कह दिया है कि अगर भविष्य में कोई भी आतंकी हमला होता है, तो उसे Act of War माना जाएगा भारत के खिलाफ, और उसी के हिसाब से तगड़ी कार्रवाई की जाएगी, माकूल जवाब दिया जाएगा।

Brajesh Kumar Singhअपडेटेड May 10, 2025 पर 6:26 PM
अब आतंक मचाओगे, तो युद्ध की राह पर जाओगे, मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश!
मोदी सरकार साफ तौर पर कह रही है कि हम पाकिस्तान को फिर रगड़ेंगे बिना समय लिए, अगर उसने भविष्य में अपने जेहादी गुर्दों के जरिये भारत में किसी आतंकी घटना को अंजाम दिया

भारत की तरफ से पाकिस्तान को कहा जा रहा है कि, ये न समझो कि अगर ऑपरेशन सिंदूर हमने खत्म कर दिया, अपने तमाम लक्ष्य हासिल करने के बाद और भविष्य में तुम फिर से बदमाशियों पर उतर जाओ, तो ये हम बर्दाश्त कर लेंगे। मोदी सरकार साफ तौर पर कह रही है कि हम पाकिस्तान को फिर रगड़ेंगे बिना समय लिए, अगर उसने भविष्य में अपने जेहादी गुर्दों के जरिये भारत में किसी आतंकी घटना को अंजाम दिया। इतना कड़ा संदेश देश में पहले की किसी भी सरकार ने नहीं दिया है। होता तो ये था कि हर बार आतंकवाद की घटना होती थी और पाकिस्तान उसका फायदा उठाने की कोशिश करता था, कश्मीर के मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण और भारत को बातचीत की टेबल पर लाने के लिए, अपनी मनमर्जी के लिए, अपनी बातें मनवाने के लिए।

मोदी  सरकार ने नहीं चलने दिया पाकिस्तान का दांव

लेकिन मोदी सरकार ने उसका ये दांव चलने नहीं दिया है। भारत की सोच बदल दी है। मोदी सरकार के इरादों और अलग सोच की भनक तब ही लगनी शुरु हो गई थी, जब उड़ी में सैन्य ठिकाने पर पाकिस्तान की तरफ से लांच किये गये फिदायीन आतंकियों ने हमला किया था। उसके जवाब में दो हफ्ते से भी कम समय में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, लाइन ऑफ कंट्रोल के उस पार जाकर, पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, आतंकवादियो को मौत के घाट उतारा था, जहन्नुम में पहुंचाया था।

उसके बाद पुलवामा की घटना हुई, जिसमें सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया आतंकियों ने, पाकिस्तान के इशारे पर। उड़ी के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ही पाकिस्तान को समझ लेना था कि ये पहले का भारत नहीं है, आतंकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें