India Weather Update Today: अप्रैल के महीने में देश देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए देखा गया है। अप्रैल के पहले हफ्ते में जहां गर्मी का प्रकोप देखा गया तो वहीं दूसरे और तीसरे हफ्ते में मौसम ने करवट बदली और बारिश और आंधी का सिलसिला भी देखने को मिला। वहीं अब मौसम ने फिर करवट बदली है और पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दो दिनों में देश अलग-अलग राज्यों में कहीं भीषण गर्मी पड़ेगी तो कहीं बारिश की फुहार। आइए जानते हैं मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और देश के किन हिस्सों सूरज की तपिश से मिलेगी राहत।