प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) को बिहार के बेगूसराय में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी की पुण्यतिथि पर मुख्य विपक्षी दल पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में एक परिवार है जो देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। उन्होंने अपने ही पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी को बाथरूम में बंद कर दिया था और फिर सड़क पर फेंक दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग लोकतंत्र और सम्मान की बात करते हैं। पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का आगाज शुक्रवार को समस्तीपुर से किया।
