Indian astronaut Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(ISS) पर जाने का मिशन स्थगित हो गया है। दरअसल Axiom Space ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोगों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपना चौथा मिशन 29 मई को लॉन्च करने वाला था जिसे टाल दिया गया है। यह मिशन अब 8 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Ax4 चालक दल स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष स्टेशन पर जाएगा और परिक्रमा करने वाली प्रयोगशाला में 14 दिन तक रहेगा।
यात्रा टलने को लेकर एक्सिओम स्पेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, 'कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट पर स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर एक्स-4 का प्रक्षेपण रविवार, 8 जून को सुबह 9:11 बजे फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से किया जाएगा।' इसमें आगे कहा गया, 'अंतरिक्ष स्टेशन पर मिशन के दौरान, चार लोगों का बहुराष्ट्रीय दल दुनिया भर के संगठनों के सहयोग से माइक्रोग्रैविटी के लिए विकसित लगभग 60 शोध प्रयोगों को पूरा करेगा।'
नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान की हेड पैगी व्हिटसन वाणिज्यिक मिशन की कमान संभालेंगी, जबकि इसरो अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पायलट के रूप में काम करेंगे। दो मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के ईएसए परियोजना अंतरिक्ष यात्री स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्निएव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू हैं।
Ax-4 चालक दल स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष स्टेशन पर जाएगा और परिक्रमा प्रयोगशाला में 14 दिन तक रहेगा
गगनयान मिशन के शीर्ष दावेदार है शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के एक प्रतिष्ठित टेस्टिंग पायलट हैं। शुभांशु शुक्ला को इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम (HSP) के तहत चुना गया था। वे भारत की पहली स्वदेशी चालक दल वाले गगनयान मिशन के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक हैं। शुभांशु शुक्ला की ISS यात्रा भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की रूस के सोयुज अंतरिक्ष यान की उड़ान के चार दशक बाद हो रही है। Ax-4 मिशन पर उनकी यात्रा से अंतरिक्ष उड़ान संचालन, लॉन्च प्रोटोकॉल, माइक्रोग्रैविटी अनुकूलन और आपातकालीन तैयारियों में उन्हें महत्वपूर्ण रियल टाइम का अनुभव मिलेगा जो भारतीय चालक दल वाली अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा।