Credit Cards

भारतीय नौसेना चार वॉरशिप के लिए 80,000 करोड़ रुपए का टेंडर कर सकती है जारी: रिपोर्ट

यह प्रोजेक्ट भारत में सरफेस वॉरशिप बनाने के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है। बताया गया है कि रक्षा मंत्रालय इस प्रस्ताव पर जल्द ही एक हाई लेवल बैठक में चर्चा करेगा। इस प्रोजेक्ट में भारतीय शिपयार्ड्स लीड करेंगे। इसमें L&T, मझगांव डॉक, कोचीन शिपयार्ड और हिंदुस्तान शिपबिल्डर्स लिमिटेड शामिल हैं

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 10:52 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय नौसेना चार वॉरशिप के लिए 80,000 करोड़ रुपए का टेंडर कर सकती है जारी: रिपोर्ट

भारतीय नौसेना अपनी ताकत बढ़ाने के लिए जल्द ही चार बड़े लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक (LPD) युद्धपोत बनाने का टेंडर जारी करने वाली है। इसकी अनुमानित लागत करीब 80,000 करोड़ रुपये होगी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह प्रोजेक्ट भारत में सरफेस वॉरशिप बनाने के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है। बताया गया है कि रक्षा मंत्रालय इस प्रस्ताव पर जल्द ही एक हाई लेवल बैठक में चर्चा करेगा।

LPD युद्धपोत क्यों जरूरी हैं?


ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, नौसेना चाहती है कि ये जहाज कई कामों के लिए इस्तेमाल किए जा सकें-

  • नौसैनिक ड्रोन (फिक्स्ड-विंग) चलाने के लिए प्लेटफॉर्म
  • लंबे समय तक तटीय ऑपरेशनों के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर
  • एयर डिफेंस और हमले की क्षमता, जिसमें लंबी दूरी की एंटी-शिप मिसाइलें और ड्रोन शामिल होंगे

भारतीय शिपयार्ड आगे, विदेशी कंपनियां पार्टनर

इस प्रोजेक्ट में भारतीय शिपयार्ड्स लीड करेंगे। इसमें L&T, मझगांव डॉक, कोचीन शिपयार्ड और हिंदुस्तान शिपबिल्डर्स लिमिटेड शामिल हैं।

डिजाइन पार्टनर के तौर पर विदेशी कंपनियां जैसे Navantia (स्पेन), Naval Group (फ्रांस) और Fincantieri (इटली) जुड़ सकती हैं।

2021 से तैयारी

नौसेना ने इस प्रोजेक्ट के लिए 2021 में जानकारी मांगने का अनुरोध (RFI) जारी किया था। इन जहाज़ों की मदद से नौसेना न सिर्फ उभयचर युद्ध (Amphibious Warfare) में मजबूती पाएगी, बल्कि –

  • बड़े पैमाने पर सैनिकों और संसाधनों की तैनाती
  • विदेशी इलाकों में जरूरत पड़ने पर कार्रवाई
  • आपदा राहत और मानवीय मदद
  • जैसे बड़े मिशन भी पूरे कर सकेगी।

PM मोदी ने दिया स्वदेशी का नारा- लोकल सामान खरीदें, आत्मनिर्भरता के लिए घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को दे बढ़ावा

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।