Special Trains: देश में अब त्योहारों का सीजन खत्म होने के साथ ही गर्मी की छुट्टियां भी शुरू होने जा रही हैं। पूरे देश में गर्मी की छुट्टियों में मई-जून का महीना खुद में त्योहार की तरह होता है। इस मौसम में हर कोई परिवार के साथ किसी नई जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने भी खास इंतजाम किए हैं। अगर आप इस समर वेकेशन पर मुंबई और दिल्ली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मुम्बई और नई दिल्ली रूट पर ट्रेवल करने वाले लोगों के लिए उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। इस लिस्ट में वंदे भारत एक्सप्रेस को भी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की योजना है।
मध्य और पश्चिमी रेलवे (Central and Western Railways) कुल 1200 समर स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के संचालन के लिए अपनी कमर कस रहा है। वहीं भारतीय रेलवे के सेंट्रल डिवीजन ने 300 से अधिक समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों की मानें, तो इनका परिचालन 1 अप्रैल 2025 से ही शुरू हो जाएगा। वहीं उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के पहली सूची में 18 और दूसरी में 12 ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें अप्रैल के पहले हफ्ते से चलेंगी और जून के आखिरी हफ्ते से जुलाई के पहले हफ्ते तक जारी रहेंगी।
कौन-कौन सी ट्रेन है शामिल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशन से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पुणे से गाजीपुर सिटी 01415 हर शनिवार 5 अप्रैल-28 जून और गाजीपुर सिटी से पुणे 01416 हर सोमवार 7 अप्रैल-30 जून को चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मऊ 01079 हर सोमवार 7 अप्रैल-23 जून और मऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनस 01080 हर बुधवार 9 अप्रैल-25 जून को चलेगी। इसके अलावा, दानापुर से आनंद विहार 03297 और राजगीर से आनंद विहार (03391) की भी ट्रेनें संचालित होंगी।