Credit Cards

अमेरिका में टला बड़ा हादसा, टकराने वाले थे Delta Air Lines और US एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट

पिछले दो वर्षों में कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें प्लेन टकराते-टकराते बचे हैं। इन घटनाओं ने अमेरिकी विमानन सुरक्षा और कम कर्मचारियों वाले एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑपरेशंस पर दबाव को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। डेल्टा के प्लेन में चालक दल के 5 सदस्य और 131 यात्री थे

अपडेटेड Mar 29, 2025 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
पेंटागन ने कहा कि उसे शुक्रवार की घटना के बारे में जानकारी है।

शुक्रवार को अमेरिका में रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास डेल्टा एयर लाइन्स का एक प्लेन और अमेरिकी वायु सेना का एक जेट आपस में टकराते-टकराते बचे। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा है कि वह इस घटना की जांच करेगा। इससे पहले 29 जनवरी को इसी हवाई अड्डे के पास एक पैसेंजर जेट और अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर के बीच बीच हवा में टक्कर हुई थी, जिसमें 67 लोग मारे गए थे।

पिछले दो वर्षों में कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें प्लेन टकराते-टकराते बचे हैं। इन घटनाओं ने अमेरिकी विमानन सुरक्षा और कम कर्मचारियों वाले एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑपरेशंस पर दबाव को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

कैसे टला हादसा


रॉयटर्स के मुताबिक, FAA का कहना है कि ताजा घटना के तहत शुक्रवार को डेल्टा फ्लाइट 2389 मिनियापोलिस की ओर जा रही थी। इसे लोकल टाइम के अनुसार लगभग 3:15 बजे (19:15 GMT) पर उड़ान भरने की इजाजत दी गई। वहीं अमेरिकी वायु सेना के चार T-38 टैलोन फ्लाईओवर के लिए पास के अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में जा रहे थे। डेल्टा जेट को कॉकपिट टकराव की चेतावनी मिली कि एक और प्लेन पास में है। इसके बाद कंट्रोलर्स ने दोनों एयरक्राफ्ट्स को करेक्टिव इंस्ट्रक्शन जारी किए।

Myanmar Earthquake: मौत और तबाही के बीच चमत्कार! महिला ने बैंकॉक की सड़क पर बच्चे को दिया जन्म, वीडियो वायरल

रेगुलेटर्स और एविएशन स्टेकहोल्डर्स के साथ करेंगे सहयोग: डेल्टा

पेंटागन ने कहा कि उसे शुक्रवार की घटना के बारे में जानकारी है। डेल्टा के प्लेन में चालक दल के 5 सदस्य और 131 यात्री थे। एयरलाइंस का कहना है, "फ्लाइट क्रू ने निर्देशों के मुताबिक प्लेन को चलाने के लिए प्रक्रियाओं का पालन किया... हम इस उड़ान की किसी भी समीक्षा में रेगुलेटर्स और एविएशन स्टेकहोल्डर्स के साथ सहयोग करेंगे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।