Credit Cards

Pakistan-Afghanistan conflict: 'जवाब देने का अधिकार...', पाकिस्तानी हमले में क्रिकेटर्स की मौत के बाद अफगानिस्तान का बड़ा का बयान

Pakistan-Afghanistan conflict : पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अफगानिस्तान के अंदर हमले किए हैं, जिसमें कई और आम नागरिकों के मारे गए हैं। वहीं शनिवार को दोहा में होने वाली अफगानिस्तान और पाकिस्तान की शांति वार्ता से पहले तालिबान सरकार ने चेतावनी दी है कि काबुल को “जवाब देने का पूरा अधिकार” है

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।

Pakistan-Afghanistan conflict : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। शुक्रवार की रात पाकिस्तान के क्रूर हमले में अफगानिस्तान के तीन स्थानीय क्रिकेटर्स के मारे जाने के बाद अफगानों का गुस्सा भड़का हुआ है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए  अफगानिस्तान के अंदर हमले किए हैं, जिसमें कई और आम नागरिकों के मारे गए हैं। वहीं शनिवार को दोहा में होने वाली अफगानिस्तान और पाकिस्तान की शांति वार्ता से पहले तालिबान सरकार ने चेतावनी दी है कि काबुल को “जवाब देने का पूरा अधिकारहै

पाकिस्तान को अफगानिस्तान का सख्त संदेश

हालांकि, तालिबान ने अपनी सेना को निर्देश दिया है कि वार्ता के दौरान देश की गरिमा बनाए रखने के लिए कोई नया सैन्य अभियान शुरू न किया जाए। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान शांति समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन हाल के तनावों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस्लामाबाद ने बार-बार सीमा उल्लंघन कर “आक्रामक रवैया” अपनाया है, जिससे हालात बिगड़े हैं।


तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने X पर पोस्ट करते हुए बताया, “जैसा कि पहले तय हुआ था, आज दोहा में पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता होगी। इसके लिए इस्लामिक अमीरात का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद के नेतृत्व में दोहा के लिए रवाना हो गया है।” मुजाहिद ने पाकिस्तानी हवाई हमलों की कड़ी निंदा की और कहा कि पक्तिका प्रांत में नागरिक इलाकों पर की गई बमबारी अफगानिस्तान की संप्रभुता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे हमलों से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।

पाकिस्तान के हमले में मारे गए  आम नागरिक

जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि, “कल रात पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर पक्तिका प्रांत के नागरिक इलाकों पर हवाई हमले किए, जिनमें कई निर्दोष लोग मारे गए और कई घायल हुए। पाकिस्तान की सेना द्वारा बार-बार की जा रही ऐसी कार्रवाइयों और अफगानिस्तान की संप्रभुता के उल्लंघन की कड़ी निंदा करता है। ये हमले उकसावे की कार्रवाई हैं और जानबूझकर तनाव बढ़ाने की कोशिश लगते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हालांकि इस्लामिक अमीरात को ऐसे हमलों का जवाब देने का पूरा अधिकार है, लेकिन दोहा वार्ता के दौरान अपनी टीम की गरिमा बनाए रखने के लिए फिलहाल सेना को किसी नए अभियान से दूर रहने का आदेश दिया गया है। अफगानिस्तान शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन मौजूदा तनाव की वजह सिर्फ पाकिस्तान की आक्रामक हरकतें हैं।”

टोलो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और खुफिया प्रमुख असीम मलिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शांति वार्ता के लिए दोहा पहुंचा हैइधर, कंधार के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर जारी तेज़ झड़पों के बीच लगभग 20,000 परिवार स्पिन बोल्डक से पलायन कर चुके हैंकई लोग अब रेगिस्तानी इलाकों में बिना जरूरी सुविधाओं के शरण लिए हुए हैंरिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हाल ही में हुए संघर्षविराम के बावजूद, पाकिस्तानी हवाई हमलों ने पक्तिका प्रांत में फिर से तबाही मचाई है। अरगुन और बरमल जिलों के रिहायशी इलाकों पर हुए इन हमलों में दो बच्चों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।