नए साल 2026 के आगमन के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए नई टाइम टेबल लागू कर दी है। इस बदलाव के तहत उदयपुर से चलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली कई दर्जन प्रमुख ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये कदम मुख्य रूप से पटरियों के रखरखाव, समय पर संचालन और परिचालन दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। नए समय-सारिणी में रात्रिकालीन, साप्ताहिक और दिन की ट्रेनों का समय अपडेट किया गया है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके और समय की पाबंदी सुनिश्चित हो।
खासतौर पर उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस, कोटा-असारवा एक्सप्रेस, कोलकाता-उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अहम बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव भी बढ़ाए गए हैं, जिससे यात्रियों को यात्रा में आसानी और सुविधा मिलेगी।
उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में प्रमुख बदलाव
सबसे बड़ा बदलाव उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में हुआ है। अब ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले प्रस्थान करेगी।
रात्र में चलने वाली ट्रेन और साप्ताहिक ट्रेनों का नया समय
सुबह और दिन की ट्रेनों में बदलाव
रात की ट्रेनें और अतिरिक्त ठहराव
रेलवे ने कुछ ट्रेनों के ठहराव भी बढ़ाए हैं। अब खजुराहो एक्सप्रेस बिजयनगर, मैसूरु हमसफर मावली जंक्शन, और जयपुर–उदयपुर स्पेशल कनकपुरा स्टेशन पर भी रुकेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ‘नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम’ (NTES) या 139 पर समय की जांच जरूर कर लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी असुविधा से बचा जा सके।