Indian Railways: जनवरी से बदली ट्रेनों की टाइमिंग, जानें नई टाइमिंग की पूरी जानकारी

Indian Railways: नए साल की शुरुआत में उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए नई टाइम टेबल लागू कर दी है। उदयपुर से चलने वाली और यहां से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किए गए हैं। यात्रियों से NTES या 139 पर समय की पुष्टि करने का अनुरोध

अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ‘नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम’ (NTES) या 139 पर समय की जांच जरूर कर लें,

नए साल 2026 के आगमन के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए नई टाइम टेबल लागू कर दी है। इस बदलाव के तहत उदयपुर से चलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली कई दर्जन प्रमुख ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये कदम मुख्य रूप से पटरियों के रखरखाव, समय पर संचालन और परिचालन दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। नए समय-सारिणी में रात्रिकालीन, साप्ताहिक और दिन की ट्रेनों का समय अपडेट किया गया है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके और समय की पाबंदी सुनिश्चित हो।

खासतौर पर उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस, कोटा-असारवा एक्सप्रेस, कोलकाता-उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अहम बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव भी बढ़ाए गए हैं, जिससे यात्रियों को यात्रा में आसानी और सुविधा मिलेगी।

उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में प्रमुख बदलाव


सबसे बड़ा बदलाव उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में हुआ है। अब ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले प्रस्थान करेगी।

रात्र में चलने वाली ट्रेन और साप्ताहिक ट्रेनों का नया समय

  • कोटाअसारवा एक्सप्रेस (19822): बुधवार और शनिवार को रात 12.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद 12.30 बजे रवाना होगी।
  • कोलकाताउदयपुर अनन्या साप्ताहिक एक्सप्रेस (12315): शनिवार को रात 12.48 बजे स्टेशन पहुंचेगी।
  • उदयपुरकोलकाता अनन्या एक्सप्रेस (12316): सोमवार को रात 12.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  • कामाख्याउदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (19616): रविवार को रात 12.48 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

सुबह और दिन की ट्रेनों में बदलाव

  • मैसूरुउदयपुर हमसफर एक्सप्रेस (19668): अलसुबह 3.10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
  • जयपुरअसारवा सुपरफास्ट (12981): सुबह 3.45 बजे आएगी और 3.55 बजे रवाना होगी।
  • इंदौरअसारवा एक्सप्रेस (19315): सुबह 4.30 बजे पहुँचकर 4.40 बजे प्रस्थान करेगी।
  • मेवाड़ एक्सप्रेस (12963): दिल्ली से सुबह 7.30 बजे उदयपुर पहुँचेगी।
  • चित्तौड़गढ़उदयपुर पैसेंजर (59610): सुबह 9.20 बजे, बड़ी सादड़ी–उदयपुर पैसेंजर (59606): सुबह 9.05 बजे आएगी।

रात की ट्रेनें और अतिरिक्त ठहराव

  • जयपुरउदयपुर इंटरसिटी (12992): रात 9.48 बजे उदयपुर पहुँचेगी।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस (20980): रात 10.15 बजे।
  • रतलामउदयपुर एक्सप्रेस (19327): रात 11.35 बजे।
  • उदयपुरखजुराहो एक्सप्रेस (19666): रात 9.50 बजे रवाना होगी।

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के ठहराव भी बढ़ाए हैं। अब खजुराहो एक्सप्रेस बिजयनगर, मैसूरु हमसफर मावली जंक्शन, और जयपुर–उदयपुर स्पेशल कनकपुरा स्टेशन पर भी रुकेगी।

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ‘नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम’ (NTES) या 139 पर समय की जांच जरूर कर लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी असुविधा से बचा जा सके।

KKR Bangladeshi player controversy: 'खेल को राजनीति से अलग रखें', IPL में मुस्तफिजुर रहमान के चयन को लेकर हो रहे बवाल पर बोले शशि थरूर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।