भारतीय छात्र के साथ अमेरिकी हवाई अड्डे पर हथकड़ी लगाकर हुआ 'आपराधी जैसा व्यवहार', वायरल हुआ वीडियो

Indian Student in USA: बीती रात अमेरिका के Newark Airport पर एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर पकड़ लिया गया। छात्र रो रहा था और अधिकारी उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहे थे

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 7:51 PM
Story continues below Advertisement
छात्र रो रहा था और अधिकारियों द्वारा उसके साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार किया गया

Indian Student in USA: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय छात्र को अमेरिकी हवाई अड्डे पर हथकड़ी लगाई गई और जमीन पर गिराया गया है। एक भारतीय-अमेरिकी सोशल एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन ने एक्स पर भारतीय छात्र की एक तस्वीर साझा की, जिसे बीती रात Newark Airport से निर्वासित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि छात्र रो रहा था और अधिकारियों द्वारा उसके साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार किया गया। यह घटना एक बार फिर से अमेरिका में भारतीय छात्रों और यात्रियों के साथ होने वाले व्यवहार पर सवाल उठाती है।

क्या हुआ स्टूडेंट के साथ?

हेल्थबॉट्स AI के फाउंडर कुणाल जैन ने बताया कि छात्र हरियाणवी भाषा में बात कर रहा था। उन्होंने लिखा, 'मैं उसके लहजे को पहचान सका, जहां वह कह रहा था 'मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे पागल दिखाने की कोशिश कर रहे हैं'। जैन ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। जैन ने एक्स पर लिखा, 'एक NRI के रूप में, मैंने असहाय और दुखी महसूस किया। यह एक मानवीय त्रासदी है।'

हर दिन हो रहे ऐसे 3-4 मामले: कुणाल जैन

अपने पोस्ट में जैन ने कहा, 'ये बच्चे अपना वीजा लेकर सुबह की फ्लाइट में चढ़ते हैं। किसी कारणवश, वे इमिग्रेशन अधिकारियों को अपनी यात्रा का कारण समझाने में असमर्थ होते हैं और उन्हें अपराधियों की तरह बांधकर शाम की फ्लाइट में वापस भेज दिया जाता है। हर दिन ऐसे 3-4 मामले सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसे और भी कई मामले हुए हैं।' एक्स पर एक अन्य पोस्ट में, जैन ने नेटिजन्स से न्यू जर्सी के अधिकारियों के साथ क्या हो रहा है, इसका पता लगाने का आग्रह किया।

उन्होंने आगे लिखा, 'इस बेचारे बच्चे के माता-पिता को नहीं पता होगा कि उसके साथ क्या हो रहा है। @IndianEmbassyUS @DrSJaishankar उसे कल रात मेरे साथ उसी फ्लाइट में बोर्ड होना था लेकिन उसे कभी बोर्ड नहीं किया गया। किसी को यह पता लगाना होगा कि न्यू जर्सी के अधिकारी उसके साथ क्या कर रहे है।


बढ़ी है अमेरिका से डिपोर्ट की घटनाएं

वैसे तो अमेरिका सालों से अवैध लोगों के डिपोर्ट अभियान चला रहा है लेकिन हाल के कुछ समय में इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक, 2009 और 2024 के बीच, चार्टर्ड और वाणिज्यिक उड़ानों दोनों के माध्यम से कुल 15,564 भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।