India Weather Update Today: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और अगले कुछ दिनों तक बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवात के चलते उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ सकता है। अगले दो दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्सों में छिटपुट प्री मॉनसूनी बारिश ने राहत दी है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में ऐसे मौसम के चलते लू की स्थिति थोड़े समय के लिए कमजोर हो सकती है। आइए जानते हैं शनिवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और देश के किन हिस्सों सूरज की तपिश से मिलेगी राहत
Delhi Weather : दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में 12 और 13 अप्रैल को गरज के साथ बिजली और बारिश की भविष्यवाणी की है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। लेकिन गरज के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल मिलेगी। दिल्ली में गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार और रविवार का दिन राहत भरा रह सकता है।
UP Weather: यूपी को मिलेगी गर्मी से राहत?
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले दिनों में मौसम में काफी बदलाव हो सकता है। 12 और 13 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में आसमान बादल रहेंगे और वहां अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में जैसे प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और चंदौली में भी तापमान कम रहने की संभावना जताई गई है और यहां भी बारिश हो सकती है। वहीं 11 अप्रैल को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में शुक्रवार को सुबह से बादल गरजने के साथ ही तेज बारिश हुई। जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया। प्रदेश में बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
MP Weather : मध्य प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में तेज गर्मी के चीच आंधी, बादल और बूंदाबांदी की एंट्री हो गई। नए सिस्टम सक्रिय होने से शुक्रवार को भोपाल-जबलपुर सहित सम्भाग के कई जिलों में बादल छाए। कहीं-कहीं हल्की बारिश(Rain Alert) हुई। शाम को तेज रफ्तार व धूल भरी आंधी चली। वहीं 12 अप्रैल को भी मध्यप्रदेश में सूरज की तपिश से रहात मिलेगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में 12 और 13 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में 12 अप्रैल को लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
देश के पहाड़ी राज्यों का हाल
देश के पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 और 13 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली और तेज़ हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 12 से 15 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।
वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के मैदानी इलाकों में 11 से 14 अप्रैल के बीच आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
Tamil Nadu Weather : तमिलनाडु में बदलेगा मौसम
भीषण गर्मी के बीच दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में 12 अप्रैल को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु में दो अप्रैल से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान राज्य में बारिश के साथ ही साथ और आंधी-तूफान भी आ सकता है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है, और 12 से 14 अप्रैल के बीच अलग-अलग जगहों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से काफी राहत मिलेगी। बता दें कि पिछले हफ्ते पूरे तिमलनाडु में तापमान में बढ़ोतरी हुई थी, वेल्लोर और मदुरै में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
दक्षिण के बाकी राज्यों का हाल
वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के साथ-साथ ही साथ दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते यहां बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के कारण दक्षिण के इन राज्यों के तापमान में कुछ गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।