Get App

धोलेरा में बन रही है भारत की पहली स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी, टाटा ग्रुप लगा रहा है 91,000 करोड़ का सेमीकंडक्टर प्लांट

धोलेरा को भारत के भविष्य का सिंगापुर कहा जाता है। अहमदाबाद से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर धोलेरा, सिंधु घाटी सभ्यता के लोथल शहर पर बसा हुआ है और अब ये भारत का पहला स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी बनने जा रहा है

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
जुलाई में धोलेरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही अहमदाबाद धोलेरा तक सिक्स लेन रोड बन चुका है और मेट्रो के लिए जमीन मिल चुकी है

गुजरात के धोलेरा में भारत की पहली स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी बन रही है। टाटा समूह धोलेरा में देश का पहला सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन प्लांट लगा रहा है। धोलेरा को भारत के भविष्य का सिंगापुर कहा जाता है। अहमदाबाद से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर धोलेरा, सिंधु घाटी सभ्यता के लोथल शहर पर बसा हुआ है और अब ये भारत का पहला स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी बनने जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर 'धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेन्ट लिमिटेड' कंपनी की स्थापना की है। यहां अलग अलग जगह तेजी से काम चल रहा है, इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है और टाटा समूह ने 91,000 करोड़ की लागत से सेमीकंडकटर फेब प्लांट लगाना भी शुरू कर दिया है।

अब तक यहां निजी कंपनियां ने किया एक लाख करोड़ रुपए का निवेश

अब तक यहां निजी कंपनियां ने एक लाख करोड़ रुपए लगा चुकी हैं और 15 हजार करोड़ केंद्र और राज्य सरकार लगा चुकी है। इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) का मानना है कि धोलेरा भारत के इंडस्ट्रियल ग्रोथ में क्रांति लाएगा। IESA के ट्रेजरर सुधीर नायक का कहना है कि भारत में 2030 तक 500 अरब डॉलर की इलेक्ट्रॉनिक सप्लाय की आवश्यकता रहेगी। इसकी ज्यादातर आपूर्ति धोलेरा से होगी।


जुलाई में शुरू हो जायेगा धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

जुलाई में धोलेरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही अहमदाबाद धोलेरा तक सिक्स लेन रोड बन चुका है और मेट्रो के लिए जमीन मिल चुकी है। धोलेरा के पास 922 वर्ग किलोमीटर का एशिया का सबसे बड़ा लैंड बैंक है। इंडस्ट्री के लिए प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। मॉर्डर्न इंडस्ट्रियल शहर में लोगों की लाइफ क्वालिटी पर भी खास फोकस रखा गया है।

वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, ईज़ ऑफ़ गवर्नेंस और सोशल इंफ़्रा पर फोकस

ASSOCHAM गुजरात के प्रेसीडेंट चिंतन ठाकर का कहना है कि भारत का ही नहीं लेकिन दुनिया के अलग अलग देश की इंडस्ट्री बॉडी धोलेरा से प्रभावित है। यहां वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, ईज़ ऑफ़ गवर्नेंस, सोशल इंफ़्रा, टेक्नोलॉजी, सस्टेनिबिलिटी पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

 

Trading Plan: क्या निफ्टी फिर से हासिल कर सकता है 22900 का स्तर, 49900 की ओर बढ़ सकती है बैंक निफ्टी की रैली

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 19, 2025 10:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।