Indigo crisis: केंद्र सरकार ने रविवार को बताया कि देशभर में उड़ान बाधित होने के बीच इंडिगो अब तक 610 करोड़ रुपये के रिफंड प्रोसेस कर चुकी है। एयरलाइन की उड़ानें 5 दिसंबर को 706 से बढ़कर 6 दिसंबर को 1,565 तक पहुंच गईं। रविवार तक करीब 1,650 उड़ानें ऑपरेट होने का अनुमान है।
