IndiGo Flights Status: इंडिगो में चल रहा ऑपरेशन क्राइसिस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भले ही एयरलाइन ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उसने 95% से अधिक कनेक्टिविटी बहाल कर ली है और आज (7 दिसंबर) 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। देश भर में आज भी करीब 500 से अधिक उड़ानें रद्द हो गई है। यही वजह है कि हजारों यात्री अभी भी हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं।
प्रमुख हवाई अड्डों पर रद्द उड़ानों की स्थिति
एयरलाइन के दावों के विपरीत, रविवार की सुबह तक देश के प्रमुख महानगरों में रद्द उड़ानों की संख्या चौंकाने वाली रही:
दिल्ली एयरपोर्ट पर लगा बैगेज का अंबार
इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कत का सातवें दिन भी यात्रियों को अपने सामान, रिफंड और वैकल्पिक यात्रा योजनाओं के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। दिल्ली हवाई अड्डे से सामने आए विजुअल्स में हजारों की संख्या में यात्रियों का सामान परिसर में लावारिस पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। यह स्थिति एयरलाइन के प्रबंधन और लॉजिस्टिक्स में आई बड़ी चूक को दिखा रही है।
DGCA ने इंडिगो CEO को जारी किया 'कारण बताओ नोटिस'
यात्रियों को हुई गंभीर असुविधा के मद्देनजर, विमानन नियामक DGCA ने शनिवार को इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और जवाबदेह प्रबंधक इसिड्रो पोर्केरास को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया। नियामक ने उन्हें 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया। नोटिस में सीईओ एल्बर्स को संबोधित करते हुए कहा गया, 'एक सीईओ के रूप में, आप एयरलाइन के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन आप विश्वसनीय संचालन और यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में अपनी ड्यूटी में विफल रहे हैं।'
हालांकि इंडिगो ने अपने नेटवर्क का विस्तार करने और आज 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित करने की योजना की बात कही है, लेकिन बड़े पैमाने पर हो रहे रद्दीकरण ने इस संकट को देश में विमानन उद्योग की सबसे गंभीर परिचालन विफलताओं में से एक बना दिया है।