'मैं अपनी ही शादी में नहीं जा पा रहा हूं...', इंडिगो क्राइसिस के बीच दूल्हे का वीडियो वायरल, सातवें दिन भी 300 से ज्यादा उड़ाने रद्द

IndiGo Viral Video: जब अन्य यात्री इंडिगो संकट से हुई असुविधा की शिकायत कर रहे थे, तो इस दूल्हे का जवाब सामने आया। उसने कहा, 'मैं अपनी ही शादी मिस कर रहा हूं।' दूल्हे के इस शांत और संयमित रिएक्शन पर वहां मौजूद लोगों ने उसकी खूब तारीफ की

अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में आई समस्या के चलते देश के कई हवाई अड्डों पर आज यानी रविवार को भी 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द है

IndiGo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में पायलटों की कमी के कारण परिचालन संकट जारी है। देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों की परेशानी बरकरार है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। इस वीडियो में एक दूल्हा हवाई अड्डे पर फंसा हुआ है और अपनी शादी का कार्ड दिखाते हुए हंस रहा है और बता रहा है कि वह अपनी ही शादी की रस्मों को मिस कर रहा है।

'आई एम मिसिंग माय वेडिंग': दूल्हे का वायरल रिएक्शन

जब अन्य यात्री इंडिगो संकट से हुई असुविधा की शिकायत कर रहे थे, तो इस दूल्हे का जवाब सामने आया। 'मैं अपनी ही शादी मिस कर रहा हूं।' दूल्हे के इस शांत और संयमित रिएक्शन ने वहां मौजूद लोगों की सहानुभूति बटोरी और सोशल मीडिया यूजर्स ने उसकी खूब तारीफ की।


एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'यह लड़का इतना शांत और संयमित है। उसकी होने वाली पत्नी बहुत भाग्यशाली है।' एक अन्य ने टिप्पणी की, 'आपके धैर्य के लिए धन्यवाद, कम से कम आप स्टाफ पर चिल्ला नहीं रहे हैं, स्थिति को समझ रहे हैं। आपसे शादी करने वाली लड़की वाकई भाग्यशाली है।'

आज रात तक दें 'रिफंड': केंद्र सरकार

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने तत्काल हस्तक्षेप किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को इंडिगो को लंबित रिफंड तुरंत क्लियर करने का निर्देश दिया। मंत्रालय ने अनिवार्य किया है कि सभी रद्द या बाधित उड़ानों के लिए रिफंड प्रक्रिया रविवार, 7 दिसंबर को रात 8 बजे तक पूरी तरह से संपन्न हो जानी चाहिए। मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन यात्रियों की उड़ाने रद्द होने से प्रभावित हुई हैं, उनसे एयरलाइन कोई शुल्क नहीं ले सकती है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि रिफंड प्रक्रिया में किसी भी देरी या गैर-अनुपालन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख हवाई अड्डों पर आज भी रद्द है कई उड़ाने

इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में आई समस्या के चलते देश के कई हवाई अड्डों पर आज यानी रविवार को भी 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द है। आज हैदराबाद में सर्वाधिक 115 उड़ाने, बेंगलुरु में 61, मुंबई में 8, चंडीगढ़ में 3 और त्रिची एयरपोर्ट पर 11 उड़ाने रद्द की गई है।

View this post on Instagram

A post shared by @Skyreels (@skyreels527)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।