Iran Israel War: अमेरिकी हमले के बाद पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बात, जानें क्या हुई बातचीत

Iran Israel War News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (22 जून) को अमेरिकी हवाई हमले के बाद रान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से बात की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ईरानी राष्ट्रपति से बातचीत में अमेरिका और इजरायल के साथ तनाव तत्काल कम करने की अपील की

अपडेटेड Jun 22, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Iran Israel War News Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से बात कर तनाव तत्काल कम करने की अपील की है

Iran Israel War News Updates: अमेरिकी वायुसेना की तरफ से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले करने के कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (22 जून) को ईरानी राष्ट्रपति से बातचीत में अमेरिका और इजरायल के साथ बढ़ते तनाव को तत्काल कम करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से बातचीत में वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी करने का ऐलान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से बात करने के बाद कहा कि उन्होंने तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की। साथ ही वार्ता एवं कूटनीति के जरिए सभी मुद्दों के समाधान की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई तनातनी पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली की बात कही।"

न्यूज एजेंसी ANI को सूत्रों ने बताया, "ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के मद्देनजर ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने यह कॉल की। ​​राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह कॉल 45 मिनट तक चली। राष्ट्रपति ने भारत को क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने वाला मित्र और साझेदार बताया तथा तनाव कम करने, वार्ता और कूटनीति के लिए भारत के रुख और आह्वान के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की बहाली में भारत की आवाज़ और भूमिका महत्वपूर्ण थी।"


अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला कर तबाह करने का दावा किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में में यह जानकारी दी। अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार रविवार तड़के 4.30 बजे ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हवाई हमला किया। इसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई की। ईरान के हमलों में तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम सहित कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार तेल अवीव और हाइफा में कई विस्फोट सुने गए।

इस दौरान इजरायल डिफेंस सिस्टम ने आने वाले प्रोजेक्टाइल को रोकने की कोशिश की। अमेरिका की एयर स्ट्राइक के बाद इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने पुष्टि की है कि ईरान ने रविवार सुबह इजरायल पर 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इन हमलों में करीब16 लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन मिसाइल हमलों में दो बच्चे भी मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।

ईरान पर अमेरिका के हमले के बाद इजरायल-ईरान युद्ध के क्षेत्र में फैलने की आशंका के मद्देनजर रविवार को विभिन्न देशों ने कूटनीतिक समाधान तलाशने और संयम बरतने की अपील की। अमेरिका के हमलों के बाद विभिन्न देशों और संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि वह ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिका के बम हमलों से बेहद चिंतित हैं।

ये भी पढे़ं- Iran-Israel War: अमेरिकी हवाई हमले से बौखलाया ईरान! इजरायल पर दागीं 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें, तेल अवीव में दिखा मलबे का ढेर

इजरायल ने करीब एक सप्ताह से अधिक समय से ईरान के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। इजरायल उसकी हवाई एवं मिसाइल क्षमताओं को नष्ट करने के साथ परमाणु यूनिट्स को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके बाद अमेरिका को सीधे तौर पर इसमें शामिल करने का निर्णय लिया गया है। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने कहा है कि वह इस संबंध में सोमवार को बैठक करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।