रिलायंस के फ्यूचर प्लान और विजन को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा इंटरव्यू आया है। McKinsey’s से हुई इस बातचीत में मुकेश अंबानी ने कहा है कि वे दुनिया में ग्रीन और क्लीन एनर्जी का सबसे बड़ा इकोसिस्टम खड़ा कर रहे हैं। देश के लिए वेल्थ क्रिएशन, इनोवेशन और करोड़ो जिंदगी में बदलाव लाना ही उनकी बिजनेस फिलॉसिफी है। इस बातचीत में उन्होंने लीडरशिप, टैलेंट, इनोवेशन और अपने विजन के बारे में खुलकर बात की।
उन्होंने कहा कि रिलायंस भविष्य को लेकर बड़ा विजन रखती है। ग्रीन और क्लीन एनर्जी के दुनिया के सबसे बड़े इकोसिस्टम पर काम हो रहा है। कंपनी की सोलर,बैटरी,हाइड्रोजन और बायो एनर्जी को लेकर बड़ी योजना है। धरती को बदलते मौसम से बचाना है।
मुकेश अंबानी ने इस बातचीत में आगे कहा कि सोच नई हो और टीम मजबूत हो तो कुछ भी संभव। 100 साल बाद भी RIL देश और मानवता की सेवा करती रहे, ऐसी ही इच्छा है। 2027 में रिलायंस के 50 साल पूरे होंगे। बिजनेस सिर्फ मुनाफा नहीं, समाज में बदलाव का बड़ा जरिया भी है। सबसे बड़े जोखिम से निपटने की तैयारी ही सबसे बड़ी ताकत है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि लाइफ में रिस्क लेना जरूरी है। Jio को शुरू करना सबसे बड़ा जोखिम था। Jio में अपना पैसा डालकर शुरूआत की थी। यह सबसे बड़ा रिस्क आज सबसे बड़ी उपलब्धि बन गया है। Jio ने भारत की डिजिटल क्रांति में बड़ा योगदान दिया है।
रिलायंस एक प्रक्रिया है, यह एक संस्था है जो बनी रहनी चाहिए
मुकेश अंबानी का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने संस्थापकों के बाद भी लंबे समय तक बनी रहे। मैकिन्से के गौतम कुमरा के साथ एक साक्षात्कार में अंबानी ने कहा, "हम मानते हैं कि आखिरकार आप इस दुनिया में बिना कुछ लिए आते हैं और बिना कुछ लिए चले जाते हैं। आप जो पीछे छोड़ते हैं, वह एक संस्था है।" "मेरे पिता ने मुझसे कहा, 'रिलायंस एक प्रक्रिया है। यह एक संस्था है जो बनी रहनी चाहिए। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि रिलायंस आपके और मेरे बाद भी बनी रहे।' यही मेरी उनसे प्रतिबद्धता है कि रिलायंस हमारे बाद भी बनी रहेगी।"