जगन रेड्डी की पार्टी के नेताओं ने गणेश पंडाल के पास परोसी चिकन बिरयानी परोसी! मच गया बवाल, केस हुआ दर्ज

पुलिस के अनुसार, YSRCP के MLC मोंडीथोका अरुण कुमार, पूर्व विधायक मोंडीथोका जगनमोहन राव और लगभग 20 और लोगों ने गांधी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया था। 27 अगस्त से इस जगह पर गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हो रहे हैं

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
जगन रेड्डी की पार्टी के नेताओं ने गणेश पंडाल के पास परोसी चिकन बिरयानी परोसी!

आंध्र प्रदेश के NTR जिले में YSR कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की पुण्यतिथि के अवसर पर नंदीगामा में एक गणेश पंडाल के पास कथित तौर पर चिकन बिरयानी परोसी थी। मंगलवार को श्रद्धालुओं की तरफ से इस आयोजन का विरोध करने पर कस्बे में तनाव फैल गया।

पुलिस के अनुसार, YSRCP के MLC मोंडीथोका अरुण कुमार, पूर्व विधायक मोंडीथोका जगनमोहन राव और लगभग 20 और लोगों ने गांधी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया था। 27 अगस्त से इस जगह पर गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हो रहे हैं।

सर्किल इंस्पेक्टर (CO) वाईवीवीएल नायडू ने बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने और पंडाल के पास मांसाहारी भोजन परोसने पर आपत्ति जताई। हालांकि, नेता अपनी योजना पर अड़े रहे।


वाईएस राजशेखर रेड्डी की पुण्यतिथि के अवसर पर, उन्होंने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और बाद में गणेश मंडपम के पास पार्टी कार्यकर्ताओं को चिकन बिरयानी वितरित की।

इस घटना से श्रद्धालु भड़क गए और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, सब-इंस्पेक्टर सातकर्णी ने अरुण कुमार, जगनमोहन राव और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने घटनास्थल से खाने के बर्तन, पानी के डिब्बे और संबंधित सामग्री भी हटा दी।

Bihar Bandh: आज NDA ने बिहार में 5 घंटे बंद का किया है ऐलान, जानिए क्या खुला है और क्या बंद?

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 04, 2025 2:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।