Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आज, गुरुवार को बिहार में राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। बता दें कि यह टिप्पणी दरभंगा में विपक्षी दलों की एक रैली के दौरान की गई थी। भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे के लिए रहेगा।
क्यों बुलाया गया बिहार बंद?
यह राज्यव्यापी बंद दरभंगा में पिछले हफ्ते तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में बुलाया गया है। इन टिप्पणियों की एनडीए के नेताओं ने कड़ी निंदा की है। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता उमेश कुशवाहा ने विपक्ष के इस व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा, 'विपक्ष की दरभंगा रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह नैतिक और राजनीतिक, दोनों ही दृष्टि से गलत है।'
बंद के दौरान क्या खुला है और क्या बंद?
इस पांच घंटे के बंद के दौरान, आपातकालीन चिकित्सा देखभाल और रेलवे जैसी आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। हालांकि, विरोध प्रदर्शन के कारण स्कूल, ऑफिस और परिवहन सेवाएं बाधित रहेंगी। भाजपा महिला मोर्चा इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला समूह चक्का जाम भी करेंगे। बताया गया है कि यह विरोध शांतिपूर्ण होगा लेकिन प्रमुख कस्बों और राजमार्गों पर सड़क जाम हो सकता है।
पीएम मोदी ने भी की टिप्पणी पर बात
मंगलवार को पीएम मोदी ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान हुई कथित अपमानजनक टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, 'एक गरीब मां का संघर्ष, उसके बेटे का दुख - ये राजसी परिवारों में पैदा हुए युवा राजकुमार नहीं समझ सकते। ये 'नामदार' लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने परिवार की विरासत लगती है।'