एक विवाह ऐसा भी! शादी के दिन एक्सीडेंट में घायल हुई दुल्हन...फिर इमरजेंसी वॉर्ड बना शादी का मंडप

अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में अवनी और उनके मंगेतर, इंजीनियरिंग प्रोफेसर शैरन वी.एम., ने बिना संगीत, सजावट या किसी बड़े जश्न के शादी की रस्में पूरी कीं। अस्पताल प्रशासन ने भी इस दिन की अहमियत को समझते हुए उन्हें वहीं शादी करने की अनुमति दे दी

अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
शादी के दिन सड़क हादसे में घायल हुई दुल्हन, अस्पताल के इमरजेंसी रूम में ही दूल्हे ने रचा ली शादी

केरल में एक जोड़े के लिए शादी की कसमें तब सच साबित हुईं जब दुल्हन सुबर एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गई। इसके बाद कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ही शादी का मंडप बन गया। बता दें कि अलपुझा की स्कूल टीचर अवनी अपनी शादी के लिए जा रही थीं, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें तुरंत लेकशोर अस्पताल ले जाया गया। चोट लगने के बावजूद, दोनों परिवारों ने शादी को कैंसिल न करने का फैसला किया, क्योंकि यह दिन उनके लिए बहुत खास था।

डॉक्टर और नर्सों के बीच हुई शादी 

अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में अवनी और उनके मंगेतर, इंजीनियरिंग प्रोफेसर शैरन वी.एम., ने बिना संगीत, सजावट या किसी बड़े जश्न के शादी की रस्में पूरी कीं। अस्पताल प्रशासन ने भी इस दिन की अहमियत को समझते हुए उन्हें वहीं शादी करने की अनुमति दे दी।


शादी के दिन हुआ था हादसा 

यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब अवनी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ ब्राइडल मेकअप के लिए कुमारकोम जा रही थी। रास्ते में कार ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पेड़ से जा टकराया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और सभी घायलों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। अवनी की रीढ़ (स्पाइन) में गंभीर चोटें होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए लगभग 70 किमी दूर एर्नाकुलम के लेकशोर अस्पताल रेफर कर दिया।

परिवारों ने शादी की तारीख बदलने से साफ इनकार कर दिया। शैरन तुरंत अस्पताल पहुंच गए और उनके परिवार ने स्टाफ को बताया कि कपल तय समय पर ही शादी करना चाहता है। डॉक्टरों से बातचीत के बाद अस्पताल ने इमरजेंसी विभाग में ही एक साधारण सी शादी की व्यवस्था कर दी, ताकि अवनी का आराम और सुरक्षा बनी रहे। जब इस अनोखी शादी की वीडियो क्लिप ऑनलाइन वायरल होने लगी, तो कई लोगों ने इस दृश्य की तुलना शाहिद कपूर और अमृता राव की 2006 की फिल्म ‘विवाह’ से की।

इंटरनेट पर लोगों का क्या रिएक्शन आया?

पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने लिखा, “यह प्यार मुझे विवाह फिल्म की याद दिलाता है।” दूसरे ने कमेंट किया, “सच्चा प्यार और इंसानियत आज भी जिंदा है।” कुछ लोगों ने इसे पूरी तरह फिल्म जैसा बताया। एक कमेंट में लिखा था, “ये तो विवाह मूवी का असली ज़िंदगी वाला सीन है।” हालांकि कुछ लोगों को शादी की जल्दबाज़ी पसंद नहीं आई। एक यूजर ने कहा, “उसे पहले ठीक होने दो। अस्पताल के बेड पर शादी करने की क्या जल्दी थी? अगर प्यार सच्चा है तो शादी बाद में भी हो सकती थी। ऐसी चीजें सिर्फ इंडिया में ही होती हैं।” वहीं एक अन्य कमेंट था, “प्यार में डूबे लोग सच में बहुत खूबसूरत लगते हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “यह तो बिल्कुल विवाह फिल्म के क्लाइमेक्स जैसा है।”

इमरजेंसी में हुई शादी 

शैरन ने बताया कि वह और अवनी कई सालों से साथ थे और दोनों परिवार उनके रिश्ते को पहले ही मंज़ूर कर चुके थे। उसी दिन उनकी शादी की तैयारी चल रही थी और सब खुश थे, लेकिन अचानक हुए एक्सीडेंट ने हालात बदल दिए। इसके बावजूद कपल ने शादी की तारीख बदलने से मना कर दिया। उनकी भावनाओं को समझते हुए अस्पताल की टीम ने पूरी मदद की और इमरजेंसी विभाग में ही शादी करवाई। शैरन ने बताया कि अब अवनी को ठीक होने के लिए पूरी देखभाल और सपोर्ट की ज़रूरत है, और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।