Kota-Bundi Airport: राजस्थान के कोटा-बूंदी में जल्द ही एक भव्य एयरपोर्ट बनेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार (19 अगस्त) को राजस्थान के कोटा-बूंदी में 1,507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नया एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की पत्रकारों को जानकारी दी। वैष्णव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए फंड का इंतजाम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) आंतरिक संसाधनों से करेगा। इसका निर्माण 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए राजस्थान सरकार 1,089 एकड़ जमीन निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। इसकी क्षमता सालाना 20 लाख यात्रियों को संभालने की होगी। वैष्णव ने कि यह एयरपोर्ट क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा भी देगा।
अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कैबिनेट ने कोटा-बूंदी (राजस्थान) में 1507.00 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दी है। कोटा एक औद्योगिक और शिक्षा केंद्र है, एक आधुनिक हवाई अड्डे की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मौजूदा हवाई अड्डा छोटा है, जिसका आधुनिकीकरण किया गया है और अब एक नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा विकसित किया जाएगा।"
मंत्री ने आगे कहा, "नए हवाई अड्डे की वार्षिक क्षमता 20 लाख यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) होगी और इसे पूरा करने का लक्ष्य दो वर्ष है।" उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में देश में परिचालन वाले एयरपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 2025 में 162 हो गई है। इस दौरान हवाई यात्रियों की संख्या भी 16.8 करोड़ से बढ़कर इस साल 41.2 करोड़ पर पहुंच गई है।
राजस्थान सरकार ने एयरपोर्ट के लिए AAI को 440.06 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई है। यह नया एयरपोर्ट A-321 टाइप के विमानों के लिए उपयुक्त होगा। इसका टर्मिनल भवन 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा। इसकी वार्षिक क्षमता 20 लाख यात्रियों को संभालने की है।
नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भविष्य में विकास का सारथी बनेगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल ने भुवनेश्वर में 8,308 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से छह लेन वाले कैपिटल रीजन रिंग रोड के निर्माण को भी मंजूरी दी है।