Bihar Chunav 2025: 'लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या ताड़-ताड़ करने...'; तेज प्रताप यादव का तेजस्वी-राहुल पर निशाना

Voter Adhikar Yatra in Bihar: तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़-ताड़ करने निकले हैं। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
Voter Adhikar Yatra in Bihar: तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को नसीहत दी है कि वह जयचंदों से सावधान रहें

Voter Adhikar Yatra in Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। तेज प्रताप यादव ने सोमवार (18 अगस्त) देर रात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अपने छोटे भाई एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से सार्वजनिक तौर पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत दी कि वह जयचंदों से सावधान रहें।

तेजप्रताप यादव ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़-ताड़ करने निकले हैं। क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।"

तेजप्रताप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।" बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की। इसके अलावा तेज प्रताप ने IANS से बातचीत में भी अपने भाई पर निशाना साधा।


बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के विरोध में राहुल गांधी ने सासाराम से यह यात्रा की शुरुआत की है। 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ इस यात्रा का समापन होगा। 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल तमाम दलों ने राहुल गांधी की इस यात्रा का समर्थन किया है। राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव और लेफ्ट पार्टियों के नेता भी इस यात्रा में शामिल हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने यात्रा के दूसरे दिन औरंगाबाद चरण के दौरान देव सूर्य मंदिर में दर्शन किए। 'मतदाता अधिकार यात्रा' का दूसरा दिन गयाजी में एक रैली के साथ संपन्न हुआ। जबकि तीसरा दिन नवादा से शुरू होकर नालंदा होते हुए बार बीघा तक जाएगा।

तेजस्वी का दावा- अगले चुनाव में राहुल गांधी बनेंगे पीएम

इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि युवाओं ने राज्य की पुरानी और खटारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को हटाने और अगले लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। नवादा में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन एक रैली को संबोधित करते हुए यादव ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि युवा पीढ़ी को राज्य चलाने का मौका मिले।

उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार खटारा हो गई है और इसे तुरंत बदलने की जरूरत है। युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए... हमारे पास बिहार के लिए दृष्टिकोण हैं। युवाओं ने संकल्प लिया है कि वे इस पुरानी और खटारा सरकार को सत्ता से हटाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें।" यादव ने दोहराया कि बिहार में जारी SIR लोगों के मताधिकार को छीनने की एक कवायद है।

ये भी पढ़ें- INDIA गुट ने SC के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।