ललित मोदी के भाई समीर को एक पुराने रेप केस में दिल्ली में किया गया गिरफ्तार

मोदी एंटरप्राइजेज के कार्यकारी निदेशक समीर लंबे समय से मोदी के व्यापारिक साम्राज्य और उनके पिता व उद्योगपति केके मोदी की ओर से छोड़ी गई 11,000 करोड़ रुपए की विरासत के बीच पारिवारिक और कॉर्पोरेट कलह के केंद्र में रहे हैं। वह गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की अध्यक्ष बीना मोदी के बेटे हैं

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 8:31 PM
Story continues below Advertisement
ललित मोदी के भाई समीर को एक पुराने रेप केस में दिल्ली में किया गया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के अनुसार, भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन इलाके में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। समीर को विदेश से लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि लंबे समय से चल रहे मामले की जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। समीर को शुक्रवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोदी एंटरप्राइजेज के कार्यकारी निदेशक समीर लंबे समय से मोदी के व्यापारिक साम्राज्य और उनके पिता व उद्योगपति केके मोदी की ओर से छोड़ी गई 11,000 करोड़ रुपए की विरासत के बीच पारिवारिक और कॉर्पोरेट कलह के केंद्र में रहे हैं। वह गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की अध्यक्ष बीना मोदी के बेटे हैं।

वह IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और कारोबारी चारु मोदी सहित तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। समीर को पिछले साल अगस्त में अपनी मां और दूसरे डायरेक्टर के साथ तीखे मतभेद के बाद कंपनी के बोर्ड से हटा दिया गया था।


मई 2024 में पारिवारिक झगड़ा तब खुलकर सामने आ गया जब समीर ने आरोप लगाया कि उसकी मां के सुरक्षा अधिकारी (PSO) और गॉडफ्रे फिलिप्स के कुछ डायरेक्टर ने जून 2024 में तय बोर्ड मीटिंग में घुसने नहीं दिया और अंदर जाने की कोशिश में उन्हें 'गंभीर चोट' पहुंचाई।

उन्होंने कहा कि मारपीट और उंगली टूटने के बावजूद, वे बैठक में शामिल हुए और बाद में इलाज कराया। गॉडफ्रे फिलिप्स के एक प्रवक्ता ने आरोपों को "पूरी तरह से झूठा और निराधार" बताते हुए खारिज कर दिया, और कहा कि कंपनी के इंटरनल CCTV कैमरों में इस तरह की कोई घटना कैद नहीं हुई।

समीर मोदी ने 31 मई को दिल्ली पुलिस में अपनी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गॉडफ्रे फिलिप्स के तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने उन पर मानहानि का आरोप लगाया था, जिनका आरोप था कि समीर के दावों से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। हालांकि, इस साल मई में साउथ दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया था।

Azam Khan Bail: आजम खान रामपुर क्वालिटी बार कब्जा मामले में बरी, अब जल्द ही जेल से बाहर आएंगे सपा नेता

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 18, 2025 8:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।