Lawrence gang attacks Congress leader's home in Bikaner | बीकानेर में मंगलवार तड़के गैंगस्टर्स ने पुलिस और प्रशासन को एक बार फिर खुली चुनौती दे दी। कांग्रेस नेता धनपत चायल और व्यापारी सुखदेव चायल के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। अचानक गूंजे गोलियों के शोर से आसपास का इलाका दहल उठा और लोग दहशत में आ गए।