Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉली खिलाड़ी लियोनेल आंद्रेस मेसी आज से भारत यात्रा पर हैं। उनकी दीवानगी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मेसी तड़के 2.26 बजे सिटी ऑफ जॉय कहे जाने वाले कोलकाता शहर पहुंच चुके हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग न जाने कितने घंटे पहले से कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर इंतजार कर रहे थे। मेसी का यह इंडिया टूर कोलकाता के लोगों के लिए बहुत खास है क्योंकि 2011 में वह कोलकाता स्टेडियम में अर्जेंटीना के कप्तान के तौर पर खेल चुके हैं। अपने फुटबॉल प्रेम के लिये मशहूर पूरा शहर मेस्सी के खुमार में डूब गया है। मेस्सी को देखने के लिए फैन्स कतार में रात भर लगे रहे। मेसी के साथ इस यात्रा पर लुई सुआरेज और रौद्रिगो डि पॉल भी भारत पहुंचे हैं।
मेसी को देखने वाले कई किलोमीटर का सफर तय कर वहां पहुंचे हैं। मेसी को टीवी स्क्रीन पर देखने वालों को अगर सामने से देखने का मौका मिलेगा, तो भला कौन चूकना चाहेगा। ऐसी की कुछ इच्छा लेकर उनका एक जबरा फैन नेपाल से भी आया है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कॉलेज में पढ़ रहे इस फैन का दावा है कि वह मेसी की एक झलक पाने के लिए अपनी पत्नी को भी तलाक दे सकता है। मेसी के इस नेपाली फैन का वीडिया न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कोलकाता आने की इजाजत देने के लिए अपने परिवार का धन्यवाद भी किया है। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि
"मैं मेस्सी को देखने के लिए नेपाल से इतनी दूर आया हूं... मैं अपने परिवार का भी जिक्र करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां आने की इजाजत दी और मेरा सपना सच किया... मैं मेस्सी को देखने के लिए अपनी पत्नी को तलाक भी दे सकता हूं... मैं मेस्सी को देखने के लिए कॉलेज छोड़कर इतनी दूर से यहां आया हूं।"
GOAT इंडिया टूर 2025 में चार शहरों की यात्रा
भारत यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। यह उनके चार शहरों वाले GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत होगी। वह कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में तीन दिन बिताएंगे। इस दौरान फुटबॉल के रोमांच के साथ-साथ सांस्कृतिक उत्सव, संगीत कार्यक्रम, फुटबॉल क्लिनिक और बड़े फैन इवेंट्स भी होंगे।
14 साल बाद हो रहा है मेसी का भारत दौरा
मेसी का भारत दौरान 14 साल बाद हो रहा है। 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच भारत यात्रा के दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले, साल 2011 में मेसी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के कप्तान के तौर पर खेल चुके हैं।
मेसी के स्वागत के लिए पहुंचे ये सितारे
मेसी के स्वागत के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर शाहरुख खान, सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे नामी सितारे मौजूद रहे।