Video: हरिद्वार में बाइक सवार युवकों पर अचानक भरभराकर गिरा मलबा, बाल-बाल बची जान

Uttarkashi Cloudburst: बीते दिन धराली गांव में तेज रफ्तार पानी के साथ आए मलबे ने 34 सेकेंड में धराली गांव को जमींदोज कर दिया। इस आपदा में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार जमीन पर गिर पड़े

Landslide in Haridwar: उत्तराखंड में कल हुई भयंकर लैंडस्लाइड के बाद फिलहाल भारी बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच हरिद्वार में एक भयावह घटना सामने आई, जहां एक लैंडस्लाइड में बाइक सवार तीन युवक बाल-बाल बच गए।

हरिद्वार में बाइक सवारों पर गिरा मलबा

हरिद्वार के हर की पौड़ी-भीमगोड़ा मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे, तभी पहाड़ी से अचानक मलबा उनकी बाइक पर आ गिरा। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मलबे की चपेट में आने से वे जमीन पर गिर पड़े। वहां से गुजर रहे लोग घबरा गए, लेकिन तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े। हालांकि इस हादसे में तीनों युवकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई लेकिन वो दृश्य भयावह था।


फटा बादल और आ गया सैलाब

मंगलवार को हरिद्वार के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिसे देखते हुए पुलिस ने लोगों से घाटों से दूर रहने की अपील की है। वहीं उत्तरकाशी जिले में दो जगहों एक धराली में और दूसरा सुखी टॉप क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई। इस भयानक आपदा के कारण अचानक पानी और मलबे का सैलाब आ गया, जिससे अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता है।

राहत और बचाव कार्य जारी

अचानक आई आपदा के बाद भारतीय सेना, ITBP, NDRF और SDRF ने तुरंत मोर्चा संभाला। उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम और लगातार बारिश के बावजूद 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी के साथ लगातार संपर्क में है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य, खासकर पहाड़ी जिलों में, भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 06, 2025 11:32 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।