Palghar Building Collapse: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए विरार और नालासोपारा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, वसई के नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रामाबाई अपार्टमेंट का पीछे का हिस्सा रात करीब 12:05 बजे गिर गया। यह हिस्सा पास की एक चॉल पर जा गिरा, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए।
वसई-विरार सिटी म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (VVMC) के एक अधिकारी ने बताया, 'अब तक, बचाव दल ने 11 लोगों को मलबे से बाहर निकाला है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्भाग्यवश उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया है।'
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, विवेकानंद कदम ने बताया कि मलबे से 24 वर्षीय आरोही ओमकार जोविल और 1 वर्षीय उत्कर्षा जोविल को निकाला गया, दोनों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
घायलों को विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। विवेकानंद कदम ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मलबे में फंसा न रहे। हम उन्नत उपकरणों मदद से तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।'