Toys Sector Scheme : खिलौने बनाने वाले सेक्टर के लिए करीब 13 हजार करोड़ रुपए की इंसेंटिव स्कीम तैयार हो गई है। CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा। पूरी खबर बताते हुए CNBC-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टॉय सेक्टर के लिए जल्द ही इंसेंटिव्स स्कीम आ सकती है। टॉय सेक्टर के लिए करीब 13,000 करोड़ रुपए की स्कीम तैयार है। इस योजना का उद्देश्य डिजाइन सुधारने, गुणवत्ता बढ़ाने, पैकेजिंग और ब्रांडिंग को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाना है। सरकार का मानना है कि अगर नवाचार, गुणवत्ता और बाजार विस्तार पर ध्यान दिया गया, तो भारत का खिलौना उद्योग दुनिया में एक बड़ी पहचान बना सकता है।