Mathura-Vrindavan Rail Project: रेल मंत्रालय ने मथुरा और वृंदावन के बीच चलने वाली ₹402 करोड़ की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना को स्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। इस परियोजना के तहत मीटर गेज रेल लाइन को ब्रॉड गेज में बदला जाना था। मंत्रालय ने इसे 'अलाभकारी' बताते हुए यह निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड ने साल 2017-18 में मथुरा और वृंदावन के बीच की मीटर गेज लाइन को ब्रॉड गेज में बदलने की मंजूरी दी थी, जिसकी अनुमानित लागत ₹402 करोड़ थी।
