MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दलित ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि भिंड जिले में तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया। शिकायत के अनुसार, पीड़ित पेशे से बोलेरो का ड्राइवर है। वह पहले भिंड के रहने वाले सोनू बरुआ के यहां काम करता था। उसने हाल ही में सोनू की गाड़ी चलाना छोड़ दिया था। इसके बाद वह ग्वालियर में अपने ससुराल चला गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले उसके पूर्व मालिक सोनू बरुआ अपने साथी आलोक पाठक और छोटू ओझा के साथ उसके ससुराल पहुंचे। फिर वहां बातचीत के दौरान गाड़ी फिर चलाने से इनकार करने पर उसे जबरन बोलेरो में बिठाकर अपने साथ लेकर चले गए।
NDTV के मुताबिक, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि भिंड ले जाते समय तीनों ने उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटा। फिर उसे शराब पिलाई और बाद में उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया। आरोपियों ने कथित तौर पर अकुतपुरा गांव पहुंचने के बाद यह गंदी हरकत फिर दोबारा की।
इस दौरान उसे लोहे की जंजीर से बांध दिया गया। फिर रात भर उसके साथ मारपीट की गई। हालांकि, बाद में पीड़ित किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बच निकला। फिलहाल, उसे भिंड के जिला अस्पताल लाया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रदर्शन के बाद ऐक्शन में पुलिस
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए अस्पताल का वार्ड में कुछ देर के लिए धरना दिया। उन्होंने न्याय न मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। विरोध-प्रदर्शन के बाद राज्य मंत्री राकेश शुक्ला, भिंड कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के साथ पीड़ित से मिलने गए। मंत्री ने अधिकारियों को उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान शुक्ला ने पत्रकारों कहा, "पीड़ित ने कहा है कि उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया। पुलिस हर पहलू की जांच करेगी और उसके अनुसार कार्रवाई करेगी।" पाठक ने पुष्टि की है कि एक FIR दर्ज कर ली गई है। मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।" एक अधिकारी ने NDTV से कहा, "उसके गांव के कुछ लड़के उसे भिंड लाए और उसके साथ मारपीट की। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है।"
इससे पहले हाल ही में कटनी में एक दलित युवक पर अवैध खनन का विरोध करने पर कथित तौर पर पेशाब किया गया था। वहीं, जुलाई 2023 में सीधी में एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इससे देश भर में आक्रोश फैल गया था।